×

पैमाइश करने के लिए गई राजस्व व पुलिस टीम पर हमला, 3 लेखपाल समेत कई घायल

शुक्रवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पैमाइश कराने पहुंची राजस्व पुलिस टीम ने उस जगह को नाप न सकी।

Newstrack
Published on: 8 Aug 2020 12:06 AM IST
पैमाइश करने के लिए गई राजस्व व पुलिस टीम पर हमला, 3 लेखपाल समेत कई घायल
X
Auraiya Crime

औरैया: शुक्रवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पैमाइश कराने पहुंची राजस्व पुलिस टीम ने उस जगह को नाप न सकी। विवादित लोगों ने पुलिस व राजस्व टीम पर हमला बोल दिया जिससे वह लोग आनन-फानन में वहां से बचकर भाग निकले।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने फीस माफी व अधिवक्ताओं के लिए दिया धरना, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पुलिस की टीम पर लाठी डंडों व पत्थर से हमला

थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम असू में दो पक्षों में जगह को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसमे उपजिलाधिकारी राशिद अली के आदेशानुसार तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल, सहायल थाने की महिला पुलिस कर्मी असू गांव पैमाइस के लिये पहुंचे। तभी पैमाइस के दौरान एक पक्ष के सुरेश चंद्र पुत्र बांकेलाल, सुनील कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, रेखा देवी पत्नी सुनील कुमार, मधु कुमारी पत्नी अभय कुमार, अभय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, जितेंद्र कुमार ने राजस्व व पुलिस की टीम पर लाठी डंडों व पत्थर से हमला बोल दिया।

लेखपाल व महिला पुलिसकर्मी घायल

हमले में नायब तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल व महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। वही सुरेश चंद्र व सुनील कुमार के परिवार से दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरीके से अपने आप को बचाते हुए नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मी मौके से भागे। जिसमे नायब तहसीलदार की गाड़ी बुलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। एक पक्ष के रामसिंह राजपूत शिक्षक निवासी तिज्जा पूर्वा ने बताया कि असू गांव में मेरा रोड के किनारे खेत पड़ता है। जिसमे असू गांव के सुरेश चंद्र पुत्र बांके लाल, सुनील कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने खेत के सामने दीवाल बना ली थी।

ये भी पढ़ें: अब पंजाब कांग्रेस में घमासान: कैप्टन के खिलाफ खोला मोर्चा, सांसद ने की ये मांग

इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी विधूना से की। वहीं दूसरे पक्ष सुरेश चंद्र व सुनील कुमार का कहना है कि राम सिंह राजपूत का खेत मेरी जगह के पीछे पड़ता है। वह मेरी जगह को हथियाना चाहते हैं और आरोप भी लगाया कि राजस्व टीम को पैसा देकर रामसिंह अपने पक्ष में जांच करवाना चाहते हैं।

भारी तादाद में पुलिस फोर्स असू गांव पहुंच गया

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में सुबह झगड़ा हुआ है इसके बाद राजस्व की टीम व पुलिस की टीम आज असू गांव पहुंची। जिसमें पैमाइश के दौरान राजस्व की टीम व पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। वहीं नाएब तहसीलदार अभिनव वर्मा का कहना है कि पीछे रामसिंह का खेत पड़ता है। आगे पीडब्ल्यूडी की जगह है। तत्काल मौके पर सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ, दिबियापुर एसएचओ व सहायल थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव व भारी तादाद में पुलिस फोर्स असू गांव पहुंच गया।

इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

ये भी पढ़ें: UP में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में आए इतने नए मामले

Newstrack

Newstrack

Next Story