×

विश्वनाथ हत्याकांड: भूत-प्रेत को लेकर की गई थी हत्या, गले और चेहरे पर किया गया था कुल्हाड़ी से वार, दो गिरफ्तार

Sonbhadra news: पड़ोसी ने ही मौका पाकर कुल्हाड़ी से चेहरे और गले पर वारकर हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 April 2023 12:30 AM IST
विश्वनाथ हत्याकांड: भूत-प्रेत को लेकर की गई थी हत्या, गले और चेहरे पर किया गया था कुल्हाड़ी से वार, दो गिरफ्तार
X
Vishwanath murder Police disclosed case

Sonbhadra news: रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में की गई 68 वर्षीय विश्वनाथ पासवान की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के माने तो यह हत्या भूत-प्रेत के चक्कर और जमीनी रंजिश को लेकर की गई थी। पड़ोसी ने ही मौका पाकर कुल्हाड़ी से चेहरे और गले पर वारकर हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

सड़क किनारे मिला था शव

बताते चलें कि रघुनाथपुर गांव में गत 31 मार्च को सड़क किनारे विश्वनाथ का शव पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। चेहरे और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। मामले में रविवार को मृतक के बेटे ओमप्रकाश पासवान ने रामपुर बरकोनिया थाने पहुंचकर तहरीर दी कि उसके पिता विश्वनाथ की हत्या पड़ोसी रामकुमार पासवान उर्फ कुमार ने लाठी और कुल्हाड़ी से वार कर की है। मामले में धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की गई।

पड़ोसी को शक था कि उसके पीछे लगा दिया है भूत-प्रेत

बताते चलें कि गत 31 मार्च को रामपुर बरकोनिया पुलिस को सूचना मिली कि धर्मदासपुर निवासी विश्वनाथ घर से खाना खाकर साइकिल से पाही के लिए निकले थे, लेकिन वह पाही पर नहीं पहुंचे। रास्ते में उनका शव पड़ा मिला। चेहरे और गले पर धारदार हथियार का निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही थी। वहीं पुलिस मामले में कोई तहरीर न मिलने और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या के मामले पर कुछ बोलने की बात कह रही थी। सोमवार को पुलिस की तरफ से जानकारी मिली कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि विश्वनाथ ओझा-सोखा का काम करता था। उसके पड़ोसी रामकुमार को इस बात का शक हो गया था कि विश्वनाथ ने उसके परिवार पर भूत-प्रेत कर दिया है। उसकी भाभी और पत्नी की मौत के बाद से वह इसको लेकर रंजिश रख रहा था। दोनों में जमीन को लेकर भी विवाद की स्थिति थी। 31 मार्च को इसी मसले पर दोनों के बीच कहासुनी और रामकुमार ने गले पर कुल्हाड़ी मारकर विश्वनाथ पासवान की हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story