×

मुख्तार की पेशी के लिए वारंटः शुरू हो गए डॉन के बुरे दिन, अब होगा हिसाब

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से लगातार माफियाओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इसके अलावा न्यायालय की तरफ से भी उनके व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइयां चल रही हैं।

Newstrack
Published on: 13 Oct 2020 11:00 AM IST
मुख्तार की पेशी के लिए वारंटः शुरू हो गए डॉन के बुरे दिन, अब होगा हिसाब
X
मुख्तार की पेशी के लिए वारंटः शुरू हो गए डॉन के बुरे दिन, अब होगा हिसाब (social media)

लखनऊ: पूरे प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गयी है। उनके खिलाफ आजमगढ़ न्यायालय ने वारंट जारी कर 22 अक्टूबर को पेश होने का वारंट जारी किया है। इसके अलावा एक और अपराधी श्याम बाबू पासी के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया हैं। मुख्तार अंसारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 22 संगीन मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में होगी फिल्मी कलाकारों की भव्य रामलीला, देखने जाएंगे CM योगी

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से लगातार माफियाओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है

गौरतलब है कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से लगातार माफियाओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इसके अलावा न्यायालय की तरफ से भी उनके व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइयां चल रही हैं। मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके परिवार पर भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर केस अवैध कब्जे से जुड़े हैं। इससे पहले माफिया मुख्तार अंसारी की कई अवैध इमारतों को गिराया भी जा चुकी है।

mukhtar-ansari family mukhtar-ansari family (social media)

ये भी पढ़ें:चीन ने भारत को रोकने के लिए उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम, भारतीय सेना हैरान

पिछले साल अक्टूबर में ही मुख्तार के बेटे अब्बास के घर पर छापेमारी हुई थी

पिछले साल अक्टूबर में ही मुख्तार के बेटे अब्बास के घर पर छापेमारी हुई थी। वहां से विदेशी बंदूक और करोड़ों के असलहे बरामद हुए थे। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर लगातार योगी सरकार शिकंजा कसती जा रही है। 18 सितंबर को आफसा अंसारी और उनके भाई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। उनकी पत्नी आफसा अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। इसके अलावा पत्नी और बेटों पर ईनाम भी घोषित किया गया है। मुख्तार के दो सालों के खिलाफ भी इसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story