×

चमोली में जल प्रलय: रायबरेली के दो सगे भाई लापता, परिवार में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसंत खेड़ा मजरे शोभापुर निवासी अनिल कुमार सिंह और नरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र गण स्वर्गीय करतार सिंह ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।

Roshni Khan
Published on: 9 Feb 2021 9:47 AM IST
चमोली में जल प्रलय: रायबरेली के दो सगे भाई लापता, परिवार में मचा कोहराम
X
चमोली में जल प्रलय: रायबरेली के दो सगे भाई लापता, परिवार में मचा कोहराम (PC: social media)

रायबरेली: उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटकर झील में गिरने के बाद ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में उफान आ गया था। इस हादसे में अब तक 26 शव और 5 मानव अंग निकाले गए हैं। 2 पुलिसकर्मियों समेत 171 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के भी दो सगे भाइयों के लापता होने की सूचना मिली है।

ये भी पढ़ें:बारिश-बर्फबारी आज से शुरू: बिगड़ा रहेगा इतने दिन मौसम, उत्तराखंड रेस्क्यू पर असर

युवकों के भाई बृजेन्द्र बहादुर सिंह ने हरचंदपुर थाने में इसकी सूचना दी है

जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसंत खेड़ा मजरे शोभापुर निवासी अनिल कुमार सिंह और नरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र गण स्वर्गीय करतार सिंह ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। अनिल सिंह और नरेंद्र सिंह का हादसे के बाद से परिजनों से कोई संपर्क नही हो पा रहा है। लापता इन युवकों के भाई बृजेन्द्र बहादुर सिंह ने हरचंदपुर थाने में इसकी सूचना दी है।

letter letter

ये भी पढ़ें:Team India की बड़ी चुनौतीः चेन्नई में सबसे बड़ा लक्ष्य, फैंस को चमत्कार की आस

पुलिस ने भाई से मिली तहरीर के बाद हेडक्वार्टर पर सूचना दी है। साथ ही लापता दोनो युवकों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। जिसमें अनिल का मोबाइल नंबर 8476941436 व नरेंद्र का मोबाइल नंबर 9161335448 बताया गया है। उधर परिवार वालों से उक्त दोनो भाइयों का संपर्क टूटने के बाद से घर में कोहराम मचा है। गांव वाले बड़ी संख्या मे इनके घरों पर जमा हो रहे हैं।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story