×

गिर रहे ओले: आज झमाझम बारिश, मौसम हुआ ठंडा, ठिठुरती सर्दी का स्वागत

पश्चिमी यूपी में हुई बारिश की वजह से राज्य के बाकी दूसरे जिलों में भी अगले 24 से 48 घंटों में ठंड बढ़ेगी। ज्यादातर शहरों में आज दोपहर के बाद धूप देखने को मिल सकती है।

Suman  Mishra
Published on: 12 Dec 2020 12:19 PM IST
गिर रहे ओले: आज झमाझम बारिश, मौसम हुआ ठंडा, ठिठुरती सर्दी का स्वागत
X
पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश के साथ गिरे ओले, बढ़ेगी ठिठुरन

लखनऊ: मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। अब लोग गर्म कपड़े और रजाई में दुबकने लगे है। उत्तर प्रदेश में मौसम में सर्दी बढने के साथ ही कोहरे की धुंध भी बढ़ी है। उत्तराखंड से जुड़े इलाकों में बीती रात से हल्की बारिश हो रही है। सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर बारिश हुई है। इसके साथ ही सहारनपुर में ओले भी पड़े हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। इसके असर के चलते अगले एक-दो दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड और तेज होने का मौसम विभाग का अनुमान है।

कहीं बारिश कहीं सामान्य

लखनऊ मौसम विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि पश्चिमी यूपी के जिन इलाकों में बारिश हुई है या हो रही है, वहां सिलसिला आज भी ही बारिश होगी। रविवार से मौसम सामान्य जाएगा। प्रदेश के दूसरे इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

यह पढ़ें...FICCI सम्मेलन: पीएम मोदी ने की कृषि कानून की तारीफ, बोले-ये बड़ा बदलाव

घने कोहरे से फिलहाल निजात नहीं मिलेगी। इसके साथ ही ही पश्चिमी यूपी में हुई बारिश की वजह से राज्य के बाकी दूसरे जिलों में भी अगले 24 से 48 घंटों में ठंड बढ़ेगी। ज्यादातर शहरों में आज दोपहर के बाद धूप देखने को मिल सकती है।

घने कोहरे की चादर

बता दें कि कि बीते शुक्रवार को लखनऊ के साथ कई शहरों में पूरे दिन धूप नहीं निकली। ऐसा बादलों की वजह से नहीं बल्कि घने कोहरे की चादर के कारण रहा। हल्की हवा चलने के कारण कोहरे के जल्द फटने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के साथ ही पिछले 24 घंटे में वाराणसी, झांसी, नजीबाबाद और मेरठ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। सुबह 10:00 बजे तक मौसम विभाग को मिले आंकड़े के मुताबिक जिन तीन शहरों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया वे हैं। बांदा 9 डिग्री सेल्सियस, इटावा 9.6 डिग्री सेल्सियस और नजीबाबाद 10 डिग्री सेल्सियस।

olle

यह पढ़ें...टोल प्लाजा बना छावनी, किसानों की चेतावनी पर गोरखपुर में अलर्ट, हिरासत में ये नेता

अगले कुछ दिनों तक तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिलेगा। दिन का तापमान जहां 20 डिग्री से लेकर 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है वहीं रात का तापमान 10 डिग्री से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। मध्य यूपी और रूहेलखंड के जिलों और रूहेलखंड के जिलों में कोहरे का प्रकोप बहुत घना नहीं देखने को मिलेगा। पूरे प्रदेश में कोहरे का सिलसिला अभी अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story