TRENDING TAGS :
गिर रहे ओले: आज झमाझम बारिश, मौसम हुआ ठंडा, ठिठुरती सर्दी का स्वागत
पश्चिमी यूपी में हुई बारिश की वजह से राज्य के बाकी दूसरे जिलों में भी अगले 24 से 48 घंटों में ठंड बढ़ेगी। ज्यादातर शहरों में आज दोपहर के बाद धूप देखने को मिल सकती है।
लखनऊ: मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। अब लोग गर्म कपड़े और रजाई में दुबकने लगे है। उत्तर प्रदेश में मौसम में सर्दी बढने के साथ ही कोहरे की धुंध भी बढ़ी है। उत्तराखंड से जुड़े इलाकों में बीती रात से हल्की बारिश हो रही है। सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर बारिश हुई है। इसके साथ ही सहारनपुर में ओले भी पड़े हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। इसके असर के चलते अगले एक-दो दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड और तेज होने का मौसम विभाग का अनुमान है।
कहीं बारिश कहीं सामान्य
लखनऊ मौसम विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि पश्चिमी यूपी के जिन इलाकों में बारिश हुई है या हो रही है, वहां सिलसिला आज भी ही बारिश होगी। रविवार से मौसम सामान्य जाएगा। प्रदेश के दूसरे इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
यह पढ़ें...FICCI सम्मेलन: पीएम मोदी ने की कृषि कानून की तारीफ, बोले-ये बड़ा बदलाव
घने कोहरे से फिलहाल निजात नहीं मिलेगी। इसके साथ ही ही पश्चिमी यूपी में हुई बारिश की वजह से राज्य के बाकी दूसरे जिलों में भी अगले 24 से 48 घंटों में ठंड बढ़ेगी। ज्यादातर शहरों में आज दोपहर के बाद धूप देखने को मिल सकती है।
घने कोहरे की चादर
बता दें कि कि बीते शुक्रवार को लखनऊ के साथ कई शहरों में पूरे दिन धूप नहीं निकली। ऐसा बादलों की वजह से नहीं बल्कि घने कोहरे की चादर के कारण रहा। हल्की हवा चलने के कारण कोहरे के जल्द फटने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के साथ ही पिछले 24 घंटे में वाराणसी, झांसी, नजीबाबाद और मेरठ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। सुबह 10:00 बजे तक मौसम विभाग को मिले आंकड़े के मुताबिक जिन तीन शहरों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया वे हैं। बांदा 9 डिग्री सेल्सियस, इटावा 9.6 डिग्री सेल्सियस और नजीबाबाद 10 डिग्री सेल्सियस।
यह पढ़ें...टोल प्लाजा बना छावनी, किसानों की चेतावनी पर गोरखपुर में अलर्ट, हिरासत में ये नेता
अगले कुछ दिनों तक तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिलेगा। दिन का तापमान जहां 20 डिग्री से लेकर 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है वहीं रात का तापमान 10 डिग्री से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। मध्य यूपी और रूहेलखंड के जिलों और रूहेलखंड के जिलों में कोहरे का प्रकोप बहुत घना नहीं देखने को मिलेगा। पूरे प्रदेश में कोहरे का सिलसिला अभी अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है।