×

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आयोजित हुआ वेबीनार, चर्चा की गयी महत्वपूर्ण बातें

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य संपर्क अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश शासन डॉ अंशुमालि शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर के हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

Newstrack
Published on: 15 Oct 2020 9:02 AM GMT
विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आयोजित हुआ वेबीनार, चर्चा की गयी महत्वपूर्ण बातें
X
विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आयोजित हुआ वेबीनार, चर्चा की गयी महत्वपूर्ण बातें (Photo social media)

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान पूर्वान्ह 10 बजे से 11 बजे तक 'विश्व हाथ धुलाई दिवस' पर जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के संबंध में एक वेबीनार आयोजित हुआ। इस वेबीनार की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है।

आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एवं उसके संक्रमण को रोकने के लिए हमें हाथों की सफाई पर विशेष बल देना होगा। इसके साथ ही साथ 2 गज की दूरी, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, साबुन सैनिटाइजर तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोविड- 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करके ही हम कोरोना को पराजित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अरबपति लालू के लाल: तेजस्वी ने बनाई इतनी संपति, नामांकन में हुआ खुलासा

डॉ अंशुमालि शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य संपर्क अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश शासन डॉ अंशुमालि शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर के हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने कोविड-19 में महत्वपूर्ण सेवा की है इसके लिए पूरे प्रकोष्ठ को विशेष रूप से बधाई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यूनिसेफ के संचार एवं विकास अधिकारी दयाशंकर सिंह ने पीपीटी के माध्यम से हाथों की स्वच्छता के बारे में प्रतिभागियों को बताया और कहा कि हम विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक करके कोरोना को हराने में एक दिन जरूर कामयाब होंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कार्यों की प्रशंसा की

अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कोरोना काल में विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही साथ लगातार इस कार्यक्रम को संचालित करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें:पति ने डेढ़ साल तक शौचालय में बंद रखा, पत्नी ने बाहर आते ही उसी के लिए मांगी दुआ

स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने प्रस्तुत की। इस वेबिनर को प्रो. मानस पांडे, प्रो.मुनीब शर्मा, डॉ अमित यादव, डॉ अखिलेश शर्मा शास्त्री, डॉ उदय भान यादव,डॉ. राजश्री सिंह ने भी संबोधित किया।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों जनपदों के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक, कार्यक्रम अधिकारी, छात्र, स्वयंसेवक जूम एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से बड़ी संख्या में जुड़े रहे। आभार ज्ञापन डॉ नितेश जायसवाल ने किया। पूरे कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग डॉक्टर धीरेंद्र चौधरी डॉ शशिकांत यादव डॉ विनय कुमार वर्मा ने प्रदान किया।

कपिल देव मौर्य, जौनपुर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story