×

जानिए क्यों एक्सप्रेस वे के निर्माण पर अब योगी सरकार दिखाएगी तेजी?

किसानों से जमीन ले ली गयी है। यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट और बाँदा महोबा हमीरपुर जालौन उरई यानी पूरा बुंदेलखंड कवर करेगा। चित्रकूट जो टूरिजम क्षेत्र है।

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2019 9:56 PM IST
जानिए क्यों एक्सप्रेस वे के निर्माण पर अब योगी सरकार दिखाएगी तेजी?
X

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार अब हाईवे के निर्माण के क्षेत्र में तेजी दिखाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा है। योगी सरकार की मंशा अगले विधानसभा चुनाव 2022 तक इसे पूरा कर लेने का है।

इसीलिए आज कैबिनेट की बैठक में सारा फोकस हाईवे को लेकर ही रहा। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में तेजी लाई जाए।

तथा ईपीएफ पद्धति के निर्माण कर्ताओं के संशोधित आर एफ क्यू आएफपी पर अनुमोदन करने के साथ ही तय हुआ कि 45 दिन में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा,।

गौरतलब है कि देश में विश्व बैंक की सहायता से कोर रोड नेटवर्क डवलपमेंट परियोजना चल रही है। इसकी कुल लागत 570 मिलियन यूएस डॉलर है।

इसमें 470 मिलियन डॉलर विश्व बैंक से ऋण के रूप में मिलेगा। जिससे रोड सेफ्टी घटक को जोड़ने का प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार में किसे मिलेगा मंत्री पद, किसका कटेगा पत्ता

इसके अलावा यूपीडा द्वारा एक एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। वह जल्द ही शुरू हो जाएगा। योगी सरकार की नीति है कि जो भी काम शुरू हो उसे जल्द पूरा कर लिया जाए।

किसानों से जमीन ले ली गयी है। यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट और बाँदा महोबा हमीरपुर जालौन उरई यानी पूरा बुंदेलखंड कवर करेगा। चित्रकूट जो टूरिजम क्षेत्र है।

इसे सीधे दिल्ली से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसके साथ एक डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। इसमें एक हजार एकड़ जमीन यानी 92 प्रतिशत जमीन एक्वायर हो गई है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की बिड का काम 45 दिन में होगा पूरा

और जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। गीडा द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की बिड का काम 45 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर आज़मगढ़ लखनऊ को यह एक्सप्रेस वे लिंक को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस 91 किलोमीटर का होगा। इसमें 6 लेंन एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे है।

पहले 5555 करोड़ लागत थी। अब इसकी लागत बढकर 5876 लागत हो गई । 3176 एकड़ जमीन की जरूरत है। जिसमे 17.4 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो गया है।

ये भी पढ़ें...पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाना भाजपा का जनता के साथ छलावा था: अखिलेश

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story