×

UP में महिलाओं के साथ ऐसी हरकत ज्यादा करते हैं लोग, जानकर रह जाएंगे दंग

अपर पुलिस महानिदेशक, नीरा रावत ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान के तहत माह जुलाई-2020 में 1,64,918 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1,05,238 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं |

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 6:32 PM IST
UP में महिलाओं के साथ ऐसी हरकत ज्यादा करते हैं लोग, जानकर रह जाएंगे दंग
X
Women harassment cases in up

लखनऊ। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी स्पेशल सेल वीमेन पाॅवर लाइन-1090 लगातार इस दिशा में सक्रिय है। यही कारण है कि पिछले महीने महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ एक अभियान चलाकर 68,164 शिखायतों का निस्तारण किया गया है। ऐसे लोगों के विरूद्व सख्ती से कानूनी कार्यवाही की गयी है जोे 1090 में दर्ज शिकायतों के प्रकरणों में मोबाइल व इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों एवं सोषल मीडिया के माध्यम से पीड़िताओं का उत्पीड़न कर रहे थे।

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र का बड़ा फैसला, स्वरोजगार में 100 से ज्यादा काम शामिल

माह जुलाई-2020 में 1,64,918 शिकायतें प्राप्त

cyber bulling

अपर पुलिस महानिदेशक, नीरा रावत ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान के तहत माह जुलाई-2020 में 1,64,918 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1,05,238 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं | जिनमें से 68,164 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है साथ ही अवशेष शिकायतों का भी निस्तारण 1090 द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। स्टाकिंग एवं अपराध से संबंधित पाये जाने वाले 59,680 शिकायतों को जनपदीय पुलिस, जीआरपी तथा यूपी 112 को अंतरित किया गया है।

सीमा पर 40,000 चीनी सैनिक: भारत ने बनाया ऐसा प्लान, अब चीन हारेगा जंग

नीरा रावत का बयान

neera rawat

नीरा रावत ने बताया कि 1090 टीम द्वारा, महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने व ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठने वाले 2 शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनके वि़रूद्ध भादवि एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना-बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कराया गया। इन अभियुक्तों के विरूद्ध प्रदेष के विभिन्न जनपदों से 37 शिकायत महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा 1090 में दर्ज करायी गयी थी।

वीमेन पाॅवर लाइन-1090 में दर्ज षिकायतों में से ऐसी शिकायतों का निस्तारण 1090 की विशेष टीम द्वारा आरोपी के एफएफआर (फैमिली, फ्रेण्ड्स एवं रिलेटिव) काउन्सलिंग के माध्यम से किया गया। जुलाई, में इस प्रकार की प्राप्त कुल 435 शिकायतों में एफएफआर काउन्सलिंग कर पीड़िताओं को राहत पहुंचायी गयी है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

मोदी का खास मकसदः जय श्रीराम की जगह इसलिए बोले जय सियाराम

Newstrack

Newstrack

Next Story