×

मोदी का खास मकसदः जय श्रीराम की जगह इसलिए बोले जय सियाराम

भूमिपूजन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरू राम मंदिर आंदोलन के परिचित नारे जय श्रीराम से नहीं बल्कि जय सियाराम और सियावर रामचंद्र की जय से की।

Shreya
Published on: 6 Aug 2020 12:17 PM GMT
मोदी का खास मकसदः जय श्रीराम की जगह इसलिए बोले जय सियाराम
X
PM Modi Started His Address With Jai Siyaram

अयोध्या: अयोध्या में बुधवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। भूमिपूजन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरू राम मंदिर आंदोलन के परिचित नारे जय श्रीराम से नहीं बल्कि जय सियाराम और सियावर रामचंद्र की जय से की। उन्होंने जय सियाराम का जोरदार नारा लगाया और इसी नारे को बार-बार दोहराया। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा अनायास नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी हुईं लालः स्टेज पर डांस कर रही थीं, किसी ने कर दिया ये काम

राजनीतिक और सामाजिक तौर पर अहम मायने

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी का जय श्रीराम से जय सियाराम पर वापसी राजनीतिक और सामाजिक तौर पर अहम मायने रखते हैं। कहा जा रहा है कि इनमें राजनीति के नए बीज संरक्षित हैं। इस नारे के साथ ही पीएम मोदी ने राम के नाम पर राजनीति को भी दूसरी यात्रा पर आगे बढ़ा दिया है। राजनीतिक नजरिए से देखा जाए तो जय श्रीराम का सफर खत्म हुआ और जय सियाराम के साथ आगे की यात्रा शुरू होती है।

PM Modi RamLalla

यह भी पढ़ें: कश्मीर में भाजपा को झटकाः चार नेताओं ने साथ छोड़ा, कहा नहीं जानते पार्टी को

तो चलिए इन नारों की जड़ों और मोदी के संदेश को समझने की कोशिश की जाए-

श्रीराम का उद्घोष थी एक नई बात

जय श्रीराम कभी भी ना तो पारायण का और ना ही परिक्रमा का नियमन्यास रहा और ये सामान्य जन का भी संबोधन व्यवहार नहीं था। उत्तर भारत में राम को याद करने की जो स्वाभाविक शब्द या शैलियां रही हैं वो या जय सियाराम रही या जय राम, श्रीराम, जय-जय राम रही हैं। जय श्रीराम का उद्घोष एक नई बात थी।

यह भी पढ़ें: परेशान बाबा रामदेवः विवादों में रही कोरोनिल अब इसलिए नहीं दे पा रहे लोगों को

Ram mandir andolan

जय श्रीराम ने आंदोलन में भरा वीर रस का भाव

दरअसल, जय श्रीराम एक आंदोलन का उद्घोष था। इस नारे ने राम की छवि को बदलने और राम मंदिर आंदोलन को वीर रस वाला भाव प्रदान करने का काम किया। आंदोलन को वीररस वाला भाव देने में इस नारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1990 के मार खाते कारसेवक हो या गौवंश बचाने के लिए निकले गौरक्षक उन सभी के लिए जयश्रीराम आक्रामक धर्मबद्धता का महामंत्र बन गया था।

लेकिन सच यह भी है कि 1990 से अब तक इस नारे को लेकर उत्साह कम होता गया। पिछले एक दशक में इस नारे, जो लोगों में जोश भर दिया करता था, को लेकर उत्साह धीरे-धीरे धीमा पड़ता गया। जय श्रीराम की जगह विकास और आम भारतीयों के सपनों पर बात होने लगी।

यह भी पढ़ें: मोदी-शाह का दमदार प्लान: जम्मू-कश्मीर के इसलिए उपराज्यपाल बने मनोज सिन्हा

तो इसलिए लौटा जय सियाराम

बाबरी विध्वंस से लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने तक के इस सफर में जय श्रीराम के नारे से जितना और जो कुछ भी हासिल किया जा सकता था, वो किया गया। लेकिन अब आंदोलन की उग्रता की वजह और मकसद दोनों खत्म हो चुके हैं। इसलिए मोदी जय सियाराम के उच्चार के साथ उसी राम पर वापस लौटना चाहते हैं, जो जनमानस की चेतना और व्यवहार का हमेशा से हिस्सा रहे हैं। अब राम को आंदोलन के उस पोस्टर से हटाकर सर्वसाधारण तक वापस ले जाने की योजना की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: बैंक ने दूर की ग्राहकों की परेशानी, किया ये बड़ा ऐलान

Ram Mandir

राम सबमें हैं और सबके हैं

अब एक ऐसे राम को लेकर आगे जाना है, जो सबमें हैं और सबके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया कि राम सबमें हैं और सबके हैं। अब आगे एक बड़ी और समावेशी राजनीति तक के रास्त जयश्रीराम से नहीं, बल्कि सियाराम से ही खोले जा सकते हैं। इसलिए ये नारा मोदी के भाषण में खास रहा।

आंदोलन के पोस्टर से उतारकर जन-जन तक ले जाने का काम

अब जय सियाराम का यह नारा राम को आंदोलन के पोस्टर से उतारकर और पार्टी समर्थकों से निकालकर लोगों तक ले जाने का काम करेगा। यह नारा ना केवल दूर रहे लोगों को जोड़ने का काम करेगा, बल्कि जातियों के बीच पुल का भी काम करेगा। साथ ही समाजों को एकसाथ बैठाने का जरिया भी बनेगा।

यह भी पढ़ें: भागा सुशांत का दोस्तः पुलिस के डर से उठाया ऐसा कदम, मौत के वक्त था मौजूद

अंत में इसी नारे पर बीजेपी को करनी थी वापसी

मामले के जानकारों का कहना है कि संबोधन को जय सियाराम से शुरू करना महज इत्तेफाक नहीं, बल्कि बीजेपी की सोची-समझी रणनीति है। अब मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और अब लोगों को सामाजिक और राजनीतिक तौर पर राम से जोड़ने की कवायद की जरूरत है। वहीं गांव में मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिंदू समुदाय से मिलने पर राम-राम कहकर ही अभिवादन किया करते थे। इसलिए बीजेपी को आखिर में इसी नारे पर लौटना था।

यह भी पढ़ें: भगोड़े माल्या की फाइल से गुम हुए कागजात, Supreme court ने टाल दी सुनवाई

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story