×

पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी योग की धूम, गंगा घाट से लेकर पार्कों में लोगों ने किया योग

अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी योग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। गंगा घाट से लेकर पार्क, स्टेडियम...जिसे जहां जगह मिला, उसने आसन लगा लिया।

Roshni Khan
Published on: 21 Jun 2019 4:34 AM GMT
पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी योग की धूम, गंगा घाट से लेकर पार्कों में लोगों ने किया योग
X

वाराणसी: अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी योग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। गंगा घाट से लेकर पार्क, स्टेडियम...जिसे जहां जगह मिला, उसने आसन लगा लिया। साधु संतों से लेकर पुलिस जवानों ने भी आसन लगाया और योग की महत्ता की समझा।

ये भी देंखे:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी जीएसटी परिषद की बैठक

सिगरा स्टेडियम में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में मुख्य कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर लोगों ने योग की अलग अलग विधाओं को समझा। पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों ने आसन लगाया। इस मौके पर एडीजी रेंज ब्रज भूषण ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है। योग करने से मानसिक शक्ति मिलती है।

ये भी देंखे:हिमाचल: कुल्लू में बड़ा हादसा, नदी में 500 मीटर नीचे गिरी बस , 44 की मौत

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story