×

UP News: रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में भी निशुल्क होगी यात्रा

UP News: सीएम ने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा निशुल्क करने का आदेश दिया है।

Anant Shukla
Published on: 28 Aug 2023 6:49 PM IST (Updated on: 29 Aug 2023 7:05 AM IST)
UP News: रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में भी निशुल्क होगी यात्रा
X
Yogi Adityanath government made free travel for women in roadways and city buses (Photo-Social Media)

UP News: रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की माताओं एवं बहनों को सरकार की ओर से शुभ उपहार भेंट किया है। सीएम ने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा निशुल्क करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद निश्चित समयावधि में प्रदेश में कहीं भी जाने के लिए महिलाओं को रोड़वेज टिकट नहीं लेना पड़ेगा। सिटी के अंदर भी सिटी बसों में उनका किराया देय नहीं होगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद परिवहन निगम और नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि “भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!”

विभागों की ओर से निर्देश जारी

परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन पर्व के सुअवसर पर परिवहन निगम की समस्त बसों में महिलाओं को दिनांक 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने का शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है। परिवहन निगम की सभी बसों में इस दौरान महिलाओं को किराया देय नहीं होगा। इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले इसके लिए प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। वहीं नगरीय परिवहन निदेशालय ने भी निर्देश दिया गया है कि प्रदेश के प्रमुख शहरों (लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन) में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबन्धन पर्व पर 29 की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

2022 में 22 लाख महिलाओं ने की थी मुफ्त यात्रा

अभी तक रक्षाबंधन में सभी बहनों के लिए परिवहन निगम की बसों को मुफ्त किया जाता रहा हैं। साल 2017 और 2018 में 11-11 लाख से अधिक महिलाओं ने फ्री यात्रा किय था। जबकि पिछले साल यह संख्या बढ़कर 22 लाख तक पहुंच गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रक्षाबंधन सबसे अधिक बहनें मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। कोरोनाकाल के विकट परिस्थिति में भी 10 लाख से अधिक बहनों ने यात्रा की थी। इस सुविधा से सरकार को 2017 और 2022 के बीच कुल 54 करोड़ रुपए की लागत आई थी।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story