×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीपीई किट को लेकर सीएम योगी सख्त, बोले- देरी हो तो हेलीकॉप्टर भेजकर मंगवाइए

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीपीई किट्स की उपलब्धता को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सीएम योगी ने पीपीई किट की उपलब्धता में देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि स्टेट हेलिकॉप्टर्स खाली पड़े हैं अगर सड़क मार्ग से देरी हो तो हेलिकॉप्टर्स भेजकर मंगवाइए।

Aditya Mishra
Published on: 19 April 2020 4:49 PM IST
पीपीई किट को लेकर सीएम योगी सख्त, बोले- देरी हो तो हेलीकॉप्टर भेजकर मंगवाइए
X

लखनऊ: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीपीई किट की उपलब्धता को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सीएम योगी ने उपलब्धता में देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि स्टेट हेलिकॉप्टर्स खाली पड़े हैं अगर सड़क मार्ग से देरी हो तो हेलिकॉप्टर्स भेजकर मंगवाइए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी कोर टीम के साथ बैठक में ये बात कही। योगी आदित्यनाथ ने करीब पांच लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की तैयारी कर ली है।

सीएम ने कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के साथ ही कल से खुले रहे कुछ प्रतिष्ठानों तथा कार्यालयों की तैयारी को भी अपनी टीम के साथ आज परखा।

बाप रे, यहां तो अस्पताल का आधा स्टाफ ही निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

हॉटस्पाट जोन में अभी रहेगी सख्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि 20 अप्रैल के बाद से सिर्फ उन्ही क्षेत्रों में थोड़ी राहत दें, जहां पर स्थिति नियंत्रण में है। जहां पर भी दस से अधिक पॉजिटिव केस हैं, वह तीन मई तक बंद रखें।

उन्होंने कहा कि संक्रमण को हर हाल में फैलने से रोकना है। इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। अन्य सभी लोग मुंह ढंकने के लिए मास्क, गमछे, दुपट्टे इत्यादि का प्रयोग करें।

हर जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं। सभी जगह पर काम कर रहे डॉक्टर, पैरामेडिकल तथा अन्य स्टाफ को पीपीई और एन-95 मास्क उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि इन सभी श्रमिकों और मजदूरों के जीवन यापन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की है। लिहाजा इन श्रमिकों और मजदूरों के लिए उनके गांव या जिले में ही रोजगार की व्यवस्था करनी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उच्चस्तरीय कमिटी ये रणनीति तैयार करे कि यूपी के श्रमिकों और मजदूरों को राज्य के अंदर ही कैसे रोजगार दिया जाए? जल्द ही यह कमिटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी।

कोरोना योद्धा दरिंदगी का शिकार: पिलाया सैनेटाइजर, हो गई मौत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story