×

योगी आदित्यनाथः गुणवत्तायुक्त सड़कों का रिनीवल, शीघ्र करें कानपुर देहात में

यूपी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम योजनान्तर्गत पूर्व निर्मित मार्गों पर फाइनेशियल इन्सेन्टिव मद में प्राप्त धनराशि से सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य हेतु प्रदेश के कुल 2095.83 कि.मी. तथा लागत 204.05 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी थी।

Newstrack
Published on: 29 Nov 2020 10:34 AM GMT
योगी आदित्यनाथः गुणवत्तायुक्त सड़कों का रिनीवल, शीघ्र करें कानपुर देहात में
X
योगी आदित्यनाथः गुणवत्तायुक्त सड़कों का रिनीवल, शीघ्र करें कानपुर देहात में (Photo by social media)

कानपुर देहात: पंचायती राज विभाग द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग (अन्टाइड फण्ड) के अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी धनराशि से पेवर द्वारा हॉटमिक्स प्लान्ट से सड़क बनाये जाने हेतु प्रदेश की जिला पंचायतों को 2000.00 कि.मी. मार्ग निर्माण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें जिला पंचायत कानपुर देहात को 21.00 कि0मी0 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 21.273 कि.मी. का कार्य कराया जाना है। जिला पंचायत द्वारा मार्गों का निर्माण पेवर एवं हॉटमिक्स प्लान्ट पद्धति से कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें:तूफान में सोने की बाढ़: समुद्र किनारे जुटे सैंकड़ों भारतीय, मच गई अफरा-तफरी

kanpur-dehat kanpur-dehat (Photo by social media)

यूपी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम योजनान्तर्गत पूर्व निर्मित मार्गों पर फाइनेशियल इन्सेन्टिव मद में प्राप्त धनराशि से सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य हेतु प्रदेश के कुल 2095.83 कि.मी. तथा लागत 204.05 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। जिसमें जनपद कानपुर देहात हेतु 18 मार्गों की लम्बाई 34.85 कि.मी. तथा लागत 333.75 लाख निर्धारित है।

kanpur-dehat kanpur-dehat (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:किसानों को 2000 रुपये: पीएम योजना का बड़ा फायदा, छोड़ दें प्रदर्शन कर लें यह काम

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत उक्त मार्गो का नवीनीकरण (रिनीवल) पेवर एवं हॉटमिक्स प्लान्ट पद्धति से कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में निर्देश दिये कि कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूर्ण कराये जायें। मुख्यमंत्री के डिजिटल कार्यक्रम में विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, एमए मणीन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रकाश चंद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story