TRENDING TAGS :
योगी सरकार का दावा- यूपी में परियोजनाओं की स्थापना में आई तेजी, ऐसे बढ़ा निवेश
प्रदेश की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत पिछले दो महीनों में भारी एवं मेगा श्रेणी की 3,653.51 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं को प्रदेशीय इण्डस्ट्रियल एण्ड इन्वेस्टमेंट काॅर्पोरेशन ऑफ़ यूपी (पिकप) द्वारा लेटर-ऑफ-कम्फर्ट जारी किए गए हैं।
लखनऊ: प्रदेश की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत पिछले दो महीनों में भारी एवं मेगा श्रेणी की 3,653.51 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं को प्रदेशीय इण्डस्ट्रियल एण्ड इन्वेस्टमेंट काॅर्पोरेशन ऑफ़ यूपी (पिकप) द्वारा लेटर-ऑफ-कम्फर्ट जारी किए गए हैं।
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आलोक कुमार ने बताया कि सिंगल विण्डो पोर्टल, निवेश मित्र से समयबद्ध आनलाइन स्वीकृतियां जारी होने के कारण परियोजनाओं की स्थापना में तेजी आई है।
गत् महीनों में भारी उद्योग श्रेणी में . 362.99 करोड़ के निवेश तथा 2,792 रोजगारों के सृजन की सम्भावना वाली 12 कम्पनियों को लेटर-ऑफ़-कम्फर्ट जारी किए गए है।
ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने E.R.S.S.-112 की लांचिंग की
इनमें ग्रीन काशी बायो इनर्जी, नेचर फ्रेश इन्टरप्राइजेज, सनग्लास वक्र्स, अंजनी नंदन प्रीमियर पैकेज, एस डी इंटरनेशनल, बी पी इण्डस्ट्रीज, सदाहारी शक्ति, आरगैनिक इण्डिया,, उत्तम शुगर, जय अम्बे विनीत प्लाईवुड तथा ओरिएण्ट बेल लि. सम्मिलित हैं, जबकि रु. 241.52 करोड़ के निवेश तथा 573 प्रत्यक्ष रोजगारों की सम्भावना वाली चार कम्पनियों को अनुमोदन के बाद लेटर-आफ-कम्फर्ट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें एसए आइरन एण्ड अलाॅय, द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज, श्री बालकिशन अग्रवाल ग्लास इण्डस्ट्रीज तथा चांदपुर इन्टरप्राइजेज शामिल हैं।
गत् दो माह में मेगा श्रेणी में रु. 2360 करोड़ के निवेश तथा 6,692 सम्भावित रोजगार वाली 6 कम्पनियों को लेटर-आफ-कम्फर्ट जारी किए गए हैं, इनमें निकिता पेपर्स, ग्रीनप्लाई इण्डस्ट्रीज, जे के सीमेंट, हल्दीराम स्नैक्स, सिल्वरटन पल्प एण्ड पेपर्स व एसएलएमजी बेवरेजेस प्रा. लि. शामिल हैं तथा रु. 689 करोड़ के निवेश तथा 1,300 रोजगारों की सम्भावना वाली तीन कम्पनियों को अनुमोदन के बाद लेटर-आफ-कम्फर्ट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें के आर पल्प एण्ड पेपर्स, पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग व त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज सम्मिलित हैं।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने बेबस सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा
अलीगढ़ में 35 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट प्लांट स्थापित
जेके सीमेंट के स्पेशल एग्जिक्यूटिव, माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा, “ योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह से यू.पी. में व्यापार करने में आसानी की गई और औद्योगिक पारिस्थितिक तंत्र रचनाएँ भी विश्वस्तरीय हैं, उसके लिए हम यूपी सरकार को बधाई देना चाहते हैं।” उन्होंने बताया कि जेके सीमेंट लिमिटेड ने फरवरी, 2018 में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था और अलीगढ़ में 35 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट प्लांट स्थापित भी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पेप्सिको इंडिया उत्तर प्रदेश में अपना ग्रीनफील्ड स्नैक्स मैन्यूफक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है। इस परियोजना के हिस्से के रूप में, पेप्सिको इंडिया स्थानीय किसानों के साथ अपने बैक-एण्ड एकीकरण का विस्तार करेगी और राज्य में आलू किसानों के लिए सामाजिक-आर्थिक विकास को सक्षम करने के लिए कृषि सर्वोत्तम प्रथाओं को लाने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात