×

बाढ़ का कहरः मुख्यमंत्री ने अलर्ट किया तंत्र, दिये ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी कार्य समय रहते पूर्ण कर लिए जाएं तथा बाढ़ के प्रति अति संवेदनशील तथा संवेदनशील जिलों में बाढ़ बचाव से संबंधित तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Roshni Khan
Published on: 19 Jun 2020 11:22 AM IST
बाढ़ का कहरः मुख्यमंत्री ने अलर्ट किया तंत्र, दिये ये निर्देश
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी कार्य समय रहते पूर्ण कर लिए जाएं तथा बाढ़ के प्रति अति संवेदनशील तथा संवेदनशील जिलों में बाढ़ बचाव से संबंधित तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने की सारी व्यवस्था पहले से करते हुए सभी जिलों में बाढ़ कण्ट्रोल रूम स्थापित कर इन्हें निरंतर एक्टिव रखा जाए।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन के 72 फीसदी मार्केट पर चीनी कंपनियां काबिज, बेदखल करना आसान नहीं

कोविड सेण्टर्स को लेकर सीएम ने कहा ये

उन्होंने कोविड सेण्टर्स की तरह ही सभी जिलों में आवश्यकतानुसार आश्रय स्थलों की स्थापना करने तथा एण्टी वेनम और एण्टी रेबीज वैक्सीन की उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बाढ़ की सम्भावना वाले जिलों तथा क्षेत्रों में स्थापित किए गए तटबंधों की लगातार निगरानी करने का निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में बचाव के लिए बड़े आकार की नौकाओं की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बाढ़ की सम्भावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए इन स्थलों के गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे और चारे की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

देर रात बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

अपने सरकारी आवास पर गुरुवार देर रात बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से कहा कि कोविड सेण्टर्स की तरह ही सभी जनपदों में आवश्यकतानुसार आश्रय स्थलों की स्थापना की जाए, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को निर्देश दिए कि बाढ़ग्रस्त लोगों को वैसी ही खाद्यान्न किट उपलब्ध करायी जाए, जो कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों को उपलब्ध करायी गयी है। इस किट में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न तथा अन्य सामग्री होनी चाहिए, ताकि लोगों को असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के दौरान सर्पदंश की अनेक घटनाएं होती हैं।

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा ये

उन्होंने स्वास्थ्य को सभी जनपदों के अस्पतालों तथा प्रमुख सीएचसी पर एण्टी वेनम तथा एण्टी रैबीज वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में जनधन की हानि न होने पाए। प्रकार की कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव कृषि से कृषि विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि बाढ़ की सम्भावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए इन स्थलों के गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे और चारे की व्यवस्था कर ली जाए।

सीएम ने कहा कि बाढ़ की संभावना वाले जनपदों, क्षेत्रों में स्थापित किए गए तटबंधों पर निगरानी चैकियां स्थापित की जाएं, जिनमें सिंचाई विभाग तथा पुलिस के लोग पेट्रोलिंग करें। एण्टी सोशल तत्वों द्वारा तटबंधों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है। ऐसे में तटबंधों की प्रभावी निगरानी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने राहत केन्द्रों तथा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए पेट्रोमैक्स की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। योगी ने कहा कि बाढ़ बचाव की तैयारियां पूरी करने के लिए अभी एक माह का समय है। इसलिए कार्यों में तेजी लाते हुए इन्हें पूरा किया जाए। कोई कार्य पेण्डिंग न रहे। उन्होंने प्रदेश की सभी नदियों की ड्रेजिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे चैनलाइजेशन होता है और पानी निकलने में आसानी होती है।

ये भी पढ़ें:LAC पर चीन के बुलडोजर: चुपके-चुपके कर रहे ये काम, तस्वीरों से साजिश का खुलासा

बैठक में मौजूद थे ये लोग

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ पूर्व तैयारियों के प्रबन्धन एवं समन्वय से सम्बन्धित विभागों, जिनमें सिंचाई एवं जल संसाधन, केन्द्रीय जल आयोग, भारतीय मौसम विभाग, रिमोट सेन्सिंग, राहत, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल, गृह, पुलिस, राजस्व, खाद्य एवं रसद, कृषि, पशुपालन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं, के प्रमुख सचिवों से बाढ़ बचाव की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, गोण्डा तथा बाराबंकी के जिलाधिकारियों से उनके जनपदों में की जा रही बाढ़ पूर्व तैयारियों तथा बाढ़ बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में करायी जा रही बाढ़ पूर्व तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ द्वारा बाढ़ बचाव कार्यों के सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story