×

यूपी के विधायकों की ट्रेनिंग कल से, सीखेंगे पेपरलेस कार्यप्रणाली के गुर

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आगामी 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार विधानसभा की पूरी कार्यवाही पेपरलेस होगी। इसके लिए सभी विधायकों को आईपैड दिए गए हैं। शुक्रवार से विधायकों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया जाएगा।

Ashiki
Published on: 11 Feb 2021 9:51 PM IST
यूपी के विधायकों की ट्रेनिंग कल से, सीखेंगे पेपरलेस कार्यप्रणाली के गुर
X
विधानमंडल की कार्यवाही पेपरलेस होगी, शुक्रवार से होगी विधायकों की ट्रेनिंग

लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र आगामी 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार विधानसभा की पूरी कार्यवाही पेपरलेस होगी। इसके लिए सभी विधायकों को आईपैड दिए गए हैं। शुक्रवार से विधायकों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया जाएगा।

कल से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानमंडल की कार्यवाही कागज मुक्त संचालित करने के लिए सभी विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों को एक एक एप्पल आईपैड (टेबलेट) उपलब्ध कराया गया है। सभी सदस्यों को विधानमंडल की कार्यवाही के पेपरलेस संचालन एवं आईपैड के संचालन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कल से आयोजित किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें: मऊ में वैक्सीनेशनः फ्रंट लाइन वर्कर्स में दिखी उत्सुकता, इतने लोगों को लगा टीका

दो शिफ्टों में आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह ने बताया कि विधानसभा सदस्यों द्वारा आईपैड के संचालन के लिए कल से विधान भवन स्थित तिलक हाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक दिवस में दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को पूर्वाहन 10ः30 बजे से अपराहन 1ः30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र एक से 82 तक एवं अपराहन 2ः30 बजे से शायं 5ः30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 83 से 159 तक के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BHU में तड़तड़ाई गोलियां: छात्र पर 3 राउंड फायरिंग, बिगड़ा कॉलेज परिसर का माहौल

उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को पूर्वाहन 10ः30 से अपराहन 1ः30 तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 160 से 243 तक एवं अपराहन 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 244 से 322 तक के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र संख्या 323 से 403 तक के सदस्यों एवं नामित सदस्यों को 14 फरवरी को पूर्वाहन 10ः30 बजे से अपराहन 1ः30 बजे तक तथा 14 फरवरी को ही विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपराहन 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

श्रीधर अग्निहोत्री



Ashiki

Ashiki

Next Story