×

वैक्सीन मुफ्त मिलेगी सबको, सूबे की जनता को योगी सरकार देने जा रही बड़ी सौगात

कोरोना जांच का कीर्तिमान स्थापित करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार बजट में प्रावधान कर सूबे की जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन की सौगात दे सकती है।

Shivani Awasthi
Published on: 19 Feb 2021 12:00 PM IST
वैक्सीन मुफ्त मिलेगी सबको, सूबे की जनता को योगी सरकार देने जा रही बड़ी सौगात
X

रामकृष्ण वाजपेयी

कोरोना बीमारी की दहशत और इसके चलते पीड़ित रहे आम आदमी के मन में एक सहज सवाल था कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के कितने पैसे देने होंगे। लोगों को यह अंदेशा था कि यदि यह बहुत महंगी हुई या उनके बजट के बाहर हुई तो वह खुद को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे। लेकिन अब घबड़ाने की जरूरत नहीं है। कोरोना जांच का कीर्तिमान स्थापित करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार बजट में प्रावधान कर सूबे की जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन की सौगात दे सकती है।

यूपी में मुफ्त कोरोना वैक्सीन की सौगात

जानकारों का कहना है कि सरकार द्वारा इसके लिए एक फंड बनाने का प्रस्ताव बजट में किया जा सकता है जो लगभग 50 करोड़ का हो सकता है। 22 फरवरी को पेश होने वाले बजट में योगी सरकार इसका एलान कर सकती है।

ये भी पढ़ेँ- यूपी में 3 करोड़ कोविड टेस्टः खतरा हुआ कम, इस दिन फ्रंट लाइन कर्मियों का टीकाकरण

सरकार इस योजना को प्रदेश की गरीब जनता के स्वास्थ्य हितों को ध्यान में रखकर ला सकती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस योजना को लाभ किस किस को मिलेगा। इसकी गाइड लाइन क्या होगी। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वायदा कर भाजपा सर्वाधिक सीटें जीत चुकी है।

VACCINATION IN UP

किसान आंदोलन और पंचायत चुनावों के मद्देनजर योगी सरकार का तोहफा

अब किसान आंदोलन के चलते बिगड़ते समीकरणों और आसन्न पंचायत चुनावों को देखते हुए सूबे में भी यह तोहफा दिया जा सकता है। प. बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन का मुद्दा गरमाया हुआ है।

ये भी पढ़ेँ- पतंजलि की नई कोरोना दवाः बाबा रामदेव ने की लॉन्च, मोदी सरकार के मंत्री रहे शामिल

गौरतलब है कि दस लाख टीकाकरण करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन चुका है। बृहस्पतिवार को निर्धारित लक्ष्य दो लाख 80 हजार के सापेक्ष एक लाख 26 हजार से अधिक पहली कतार के कर्मचारियों की टीकाकरण हुआ। सरकार के कोरोना से निपटने की चुस्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सूबे के 75 जिलों में कल कुल 81 और कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 47 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है।

सरकार यदि सूबे में मुफ्त टीकाकरण स्कीम लाती है तो केंद्र की योजना में छूटे लोगों को भी टीकाकरण का लाभ मिल सकेगा जिनके बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story