TRENDING TAGS :
यूपी वालों के लिए खुशखबरी: इतने पदों पर होने जा रही भर्ती, कर लें तैयारी
सरकारी नौकरियों पर पिछले कई सालों से लगा शिकंजा अब ढीला होने लगा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी में जुट गई है इसके तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग भी कनिष्ठ सहायक और सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में बड़े पैमाने पर नौकरी देने जा रही है। योगी सरकार ने 2981 पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है। विभाग में यह पद 15 साल से रिक्त पड़े हुए हैं।
सरकारी नौकरियों पर पिछले कई सालों से लगा शिकंजा अब ढीला होने लगा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी में जुट गई है इसके तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग भी कनिष्ठ सहायक और सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है।
जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया
प्रदेश सरकार के एकीकृत बाल विकास सेवा निदेशालय की ओर से 2981 पदों पर भर्ती का नया प्रस्ताव तैयार किया गया है इसमें 2214 पद सुपरवाइजर के और 767 पद कनिष्ठ सहायक के शामिल हैं इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभाग की ओर से अधियाचन भेजा जा रहा है जल्द ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: हत्या से मचा हड़कंप: झांसी में युवक का गला रेता, नहर के पास फेंकी लाश
2005 और 2010 में भी जारी हुआ था विज्ञापन
विभाग के जानकार लोगों ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए 2005 और 2010 में भी विज्ञापन जारी किया गया था जिसके आधार पर लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन इन आवेदन पत्रों की छंटाई में काफी देर होने और प्रक्रिया शुरू होने में काफी समय लग गया तब तक सरकार के बदल जाने की वजह से इन पदों पर भर्तियां अटक गई थी। जब तक आयोग को अधियाचन भेजा गया तब तक पहले के विज्ञापन के आधार पर आवेदन करने वाले तमाम आवेदकों की उम्र अधिक हो चुकी थी।
इस आधार पर आयोग ने इस पर आपत्ति लगा दी। उधर आवेदक यह कहते हुए आयु सीमा में छूट देने की मांग कर रहे थे कि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में विलंब की वजह से हुई देरी का लाभ मिलना चाहिए। आयोग की भर्ती में उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए लेकिन आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की बात नहीं मानी और विभाग को प्रस्ताव वापस कर दिया। पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मुद्दे पर दोबारा चर्चा हुई और भर्ती के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया है मुख्यमंत्री ने भी मिशन रोजगार के तहत सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: बनारस में तैयार होगा पहला गंगा ग्राम, खेती के साथ रोजगार के खुलेंगे द्वार
अखिलेश तिवारी