×

कोरोना को हारने में दिन-रात लगी योगी सरकार, एक दिन में करा रही लाखों टेस्ट

यूपी में कोरोना संक्रमण के प्रसार की स्थिति लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को राज्य में 03 हजार 953 मामलें सामने आए। हालांकि अब यूपी में कोरोना के टेस्टों के काम में तेजी लायी गई है और बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किए जा रहे है।

Newstrack
Published on: 2 Aug 2020 12:23 PM GMT
कोरोना को हारने में दिन-रात लगी योगी सरकार, एक दिन में करा रही लाखों टेस्ट
X

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण के प्रसार की स्थिति लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को राज्य में 03 हजार 953 मामलें सामने आए। हालांकि अब यूपी में कोरोना के टेस्टों के काम में तेजी लायी गई है और बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। शनिवार को एक दिन में कुल 01 लाख 14 हजार 822 टेस्ट किए गए। यह टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीनों तथा रैपिड एण्टीजन टेस्ट के माध्यम से किए गए। अब तक यूपी में कोविड-19 के कुल 25 लाख 33 हजार 631 टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:अमिताभ की आई रिपोर्ट: अब ऐसी है बिग बी की हालत, डॉक्टर ने दी जानकारी

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि कोविड-19 के उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके 1,861 व्यक्तियों को डिस्चार्च किया गया है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत 3,460 पूल की जांच की गयी। इसमें 3,175 पूल 05-05 सैम्पल के तथा 285 पूल 10-10 सैम्पल के थे। प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश में कोविड-19 के 38 हजार 023 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 11 हजार 046 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1,255 मरीजों का प्राइवेट अस्पताल तथा 120 मरीजों का एल-1 सेमीपेड फैसल्टी में इलाज किया जा रहा है। शेष मरीजों को एल-1, एल-2 तथा एल-3 के कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में उपचार हो रहा है। अब तक 53 हजार 168 मरीजों का पूरी तरह से उपचार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:Friendship Day 2020: सबसे पहले कब मनाया गया ये दिन, ऐसा था इतिहास

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के तहत 2 लाख 10 हजार 447 टीम के द्वारा 01 करोड़ 51 लाख 19 हजार 410 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इसके तहत 07 करोड़ 64 लाख 82 हजार 797 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप के माध्यम से 6 लाख 42 हजार 560 कॉल के माध्यम से लोगों से सम्पर्क किया गया है। पहली अगस्त को ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से 578 लोगों को टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं। अब तक 15 हजार 344 व्यक्ति टेलीमेडिसिन सेवाओं द्वारा लाभान्वित हुए हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story