TRENDING TAGS :
डीजीपी का कार्यकाल तीन माह बढ़ना तय, योगी सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
राज्य सरकार ने ओपी सिंह के सेवा विस्तार के लिए राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो को आधार बनाया है। डिफेंस एक्सपो आगामी 5 से 9 फरवरी तक चलने वाला एक बड़ा आयोजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
योगेश मिश्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के सेवा विस्तार की उम्मीदें बढ़ गई हैं। राज्य सरकार ने इस बाबत एक पत्र केंद्र को लिखा है जिसमें ओपी सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार देने की बात लिखी गई है।
डिफेंस एक्सपो को बनाया आधार
राज्य सरकार ने ओपी सिंह के सेवा विस्तार के लिए राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो को आधार बनाया है। डिफेंस एक्सपो आगामी 5 से 9 फरवरी तक चलने वाला एक बड़ा आयोजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह जनवरी की 31 तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
ये भी देखें : कुत्तों की तरह ऐसे लोगों को गोली मार दो, भाजपा के बड़े नेता का विवादित बयान
राज्य सरकार का तर्क है कि नए महानिदेशक के आने के बाद डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में निर्धारित पुलिसिया व्यवस्था में गतिरोध उत्पन्न हो सकता है। राज्य सरकार के इस पत्र के बाद ओपी सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार मिलना तकरीबन तय माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने किया था जिक्र
गौरतलब है कि पुणे में हुई पुलिस महानिदेशक कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन आईपीएस अफसरों का जिक्र किया था, उनमें ओपी सिंह का भी नाम था। उन्होंने कहा था कि एक डीजीपी को गाने के नाते वह जानते हैं। ओपी सिंह बहुत सुरीला गाना गाते हैं।
ये भी देखें : आतंकियों ने की क्रूरता की हदें पार, सैन्य शिविर पर हमला, अब तक 89 सैनिकों की मौत
कई पदकों से हो चुके हैं सम्मानित
ओपी सिंह पुलिस महानिदेशक बनने से पहले केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) व राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं। वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (मेरठ) के अतिरिक्त महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक खुफिया, अतिरिक्त निदेशक जनरल विशेष जांच जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
ये भी देखें : अब क्रिकेट देगा फुटबॉल को टक्कर: ICC बना रहा ये बड़ा प्लान
ओपी सिंह को अच्छी सेवा के लिए 1999 में पुलिस पदक, 2007 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, 1997 में 50वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पदक, 1993 में वीरता के लिए पुलिस पदक मिल चुके हैं। मुख्य सचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में बनी समिति ने ओपी सिंह को पुलिस महानिदेशक बनाए जाने की सिफारिश की थी।