×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी सरकार का बड़ा फैसला! दिल्ली के बाद जल्द यूपी में लागू होगी ऑड-ईवन स्कीम

गहलोत गोयल को समझाने के लिए उनके घर गए थे। इस दौरान वो अपने साथ फूल और मास्क लेकर गए। गहलोत और गोयल के बीच ऑड-ईवन को लेकर तर्क-वितर्क भी जमकर हुआ। गोयल का कहना है कि दिल्ली के सातों सांसदों से ऑड-ईवन पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई।

Manali Rastogi
Published on: 4 Nov 2019 4:25 PM IST
योगी सरकार का बड़ा फैसला! दिल्ली के बाद जल्द यूपी में लागू होगी ऑड-ईवन स्कीम
X
योगी सरकार का बड़ा फैसला! दिल्ली के बाद जल्द यूपी में लागू होगी ऑड-ईवन स्कीम

लखनऊ: प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन को लागू कर दिया है। वहीं, अब दिल्ली सरकार की तर्ज पर अब यूपी की योगी सरकार भी राज्य में ऑड-ईवन फार्मूला लागू करने का प्लान बना रही है। दरअसल वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए यूपी में भी यह फार्मूला लागू होगा।

कृषि मंत्री नरेश तोमर के मुताबिक पराली जलाने की घटनाओं में 12% की कमी दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा कमी 50% तक उत्तर प्रदेश में, 11% कमी हरियाणा में दर्ज की गई है जबकि पंजाब 8% कमी के साथ सबसे फिसड्डी साबित हुआ है।

दिल्ली: ऑड इवन शुरू, जहरीली हवा को कम करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

यह भी पढ़ें: चीखती रही महिला तहसीलदार, आफिस में घुसकर जला दिया जिंदा

ऐसे में अब इसका जिम्मा परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें एक यह स्कीम भी है। दारा सिंह चौहान ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इस स्कीम को लेकर बातचीत हुई है। अगर प्रदूषण एक दो दिन में कम नहीं हुआ तो यह स्कीम लागू कर दी जाएगी।

जहरीली हो चुकी है दिल्ली की हवा

बता दें, दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है। इसलिए इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर इस फॉर्मूले को अपनाया है। दरअसल केजरीवाल सरकार को उम्मीद है कि इस फॉर्मूले से दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियां तो कम निकेलगी ही और इसकी वजह से धुआं भी कम निकलेगा। ऐसे में उम्मीद है भयानक खतरनाक हो चुकी दिल्ली की हवा कुछ हद तक सही होगी।

क्या है ऑड-ईवन स्कीम?

दिल्ली में तीसरी बार लागू किए जाने वाला ये सिस्टम काफी सिंपल है। ऑड इवन स्कीम के तहत 1,3,5,7 और 9 (ऑड नंबर) नंबर वाली गाड़ियां एक दिन और दूसरे दिन 2,4,6,8 और 0 (इवन नंबर) नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ईवन है यानी कि वहां 2,4,6,8,0 लिखा है तो आप 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें लखनऊ में छाया स्मॉग का प्रकोप

वहीं, अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड है यानी कि वहां 1,3,5,7,9 है तो आप 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को अपनी कार सड़क पर निकाल सकते हैं। ऐसे में आज यानी 4 नंवबर को 2,4,6,8,0 नंबर की गाड़ी निकाल सकते हैं। आज ईवन गाड़ियां ही सड़क पर नजर आएंगी। इसलिए आज आप भूलकर भी ऑड गाड़ी न निकाले वरना आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

ऑड-ईवन पर सियासत शुरू

आज बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन स्कीम को नाटक बताते हुए इसका उल्लंघन कर दिया, जिसके बाद उनके नाम चार हजार रुपये का चालान कट गया। यही नहीं, इसके बाद केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत उनके घर गए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: पीएम इमरान खान की तबाही शुरू! नहीं किया ये काम तो…

गहलोत गोयल को समझाने के लिए उनके घर गए थे। इस दौरान वो अपने साथ फूल और मास्क लेकर गए। गहलोत और गोयल के बीच ऑड-ईवन को लेकर तर्क-वितर्क भी जमकर हुआ। गोयल का कहना है कि दिल्ली के सातों सांसदों से ऑड-ईवन पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story