×

विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, ये है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के निर्माण निगम से भुगतान न होने के कारण मंगलवार को एक युवक ने लखनऊ विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। आग से झुलसे पीड़ित युवक को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Aug 2019 10:12 AM GMT
विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, ये है पूरा मामला
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निर्माण निगम से भुगतान न होने के कारण मंगलवार को एक युवक ने लखनऊ विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। आग से झुलसे पीड़ित युवक को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें...दर्दनाक हादसे से सहमा यूपी, सिर्फ 2 सेकेण्ड में 16 लोगों की गई जान

विधान भवन के सामने आग लगाने वाले युवक का नाम वीरेन्द्र है और वह सीतापुर का निवासी है। वीरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि यूपी निर्माण निगम के कहने पर 2005 व 2006 में मथुरा में शटरिंग का काम किया था जिसका बिल 24 लाख रुपये बना।

यह भी पढ़ें...पीएम मोदी पहुंचे जेटली के घर, कर रहे हैं परिवार वालों से बातचीत

जब उसने निर्माण निगम में भुगतान के लिए बिल लगाया तो अधिकारियों ने बिल भुगतान पर रोक लगा दी। वह 15 वर्षों से पैसे के भुगतान को लेकर निर्माण निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें...RBI ने खोला पिटारा, अब सरकार 1.76 लाख करोड़ से करेगी इन 5 क्षेत्रों में विकास

इस बात से आजिज होकर उसने आज विधान भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। पुलिस ने पीड़ित की फरियाद सुनकर जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story