×

...जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि का महामण्लेश्वर अभिषेक, शामिल हुए ये लोग

इस दौरान पंचदशनाम जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरिगिरि तथा अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय सभापति महंत प्रेमगिरि, वयोवृद्व संत व पूर्व सभापति महंत सोहन गिरि सहित बड़ी संख्या में नागा साधुओं के अलावा श्रद्वालुगण मौजूद रहे।

Newstrack
Published on: 30 Dec 2020 4:19 PM IST
...जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि का महामण्लेश्वर अभिषेक, शामिल हुए ये लोग
X
...जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि का महामण्लेश्वर अभिषेक, शामिल हुए ये लोग (PC: social media)

हरिद्वार: पंचदशनाम जूना अखाड़े में सनातन परम्परानुसार संत सच्चिदानंद गिरि को महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया। मायादेवी मन्दिर प्रांगण में दत्तात्रेय चरणपादुका पर महामण्डलेश्वर पदवी की पुकार की गयी। महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किए जाने से पूर्व अखाड़ो की परम्परानुसार सच्चिदानंद गिरि महाराज का मुण्डन संस्कार किया गया तथा पंच गुरूओं की उपस्थिति में उनको भस्मी चोला,कण्ठी,शिखा विच्छेद,गेरूआ वस्त्र,कौपीन धारण कराया गया। पंचगुरूओं में चारो मढ़ियो के महंत शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:PMC घोटाला: वधावन के दो विमान की नीलामी, 20 फरवरी को लगेगी बोली

uttarakhand uttarakhand (PC: social media)

संत सच्चिदानंद गिरि राजस्थान को महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया

इस दौरान पंचदशनाम जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरिगिरि तथा अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय सभापति महंत प्रेमगिरि, वयोवृद्व संत व पूर्व सभापति महंत सोहन गिरि सहित बड़ी संख्या में नागा साधुओं के अलावा श्रद्वालुगण मौजूद रहे। बुधवार को पंचदशनाम जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि राजस्थान को महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज ने नवनियुक्त महामण्डलेश्वर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगामी कुम्भ मेला 2021 को लेकर अखाड़े की तैयारियां जारी है।

विश्वव्यापी महामारी के कारण कुछ अवरोध आ रहे है

विश्वव्यापी महामारी के कारण कुछ अवरोध आ रहे है, लेकिन सभी अवरोध को समाप्त करते हुए दिव्य और भव्य कुम्भ पर्व सम्पन्न होगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सभापति महंत प्रेमगिरी ने मण्डलेश्वर सच्चिदानंद गिरि जी को आशीष देते हुए कहा कि अखाड़ा की परम्परा और भारतीय सनातन संस्कृति को मजबूत करने के कार्य को आगे बढ़ायेंगे। महंत प्रेमगिरि महाराज ने कहा कि महामण्डलेश्वर पद अत्यन्त गरिमामय तथा महत्वपूर्ण होता है। इस पद पर तपोनिष्ठ एवं विद्वान साधु को ही अभिषेक किया जाता है। इनका दायित्व अखाड़ो की परम्परा को सुरक्षित रखना तथा सनातन धर्म का पूरे देश में प्रचार प्रसार करना है।

uttarakhand uttarakhand (PC: social media)

ये भी पढ़ें:हिल उठे पुजारी: सोमनाथ मंदिर में खुफिया इमारत, खोजने में जुटीं करोड़ों की मशीन

उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले के स्वरूप को दिव्य व भव्य बनाने के लिए आश्रमों से मेले की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गयी हैं। अखाड़े के वयोवृद्व पूर्व सभापति महंत सोहन गिरि ने नवनियुक्त महामण्डलेश्वर को आशीष प्रदान किये। इस अवसर पर जूना अखाड़े के सचिव महंत महेशपुरी ,सचिव महंत शैलेन्द्र गिरि,कोठारी लालभारती,कारोबारी महंत महादेवानंद गिरि,थानापति नीलकंठगिरि,थानापति परमानंद गिरि,थानापति विवेकपुरी,रणधीर गिरि,आजाद गिरि,पशुपति गिरि राजेन्द्र गिरि सहित बड़ीर संख्या में नागा साधुओं के अलावा श्रद्वालुगण मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story