TRENDING TAGS :
उत्तराखंड सीएम तीरथ के बयान पर, पत्नी रश्मि ने ऐसे किया बचाव
वह भारतीय संस्कृति और वेशभूषा को बढ़ाने की सोच रखते हैं। प्रायोजित तरीके से उनके बयान को पेश किया गया है। उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
देहरादून: कुछ दिन पहले उत्तराखंड के सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने फैशन को लेकर अपना बयान दिया है। सीएम रावत ने महिलाओं के आजकल फैशन में चल रही फटी जींस को लेकर एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया। बयान के बाद देशभर में हंगामा मच गया।
पहले भी हो चुके ट्रोल
अभी कुछ दिन पहले सीएम प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान राम से करने को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हुए थे। अब जीन्स को लेकर विवाद में हैं। बहरहाल इस विवाद की बाद सीएम ने चुप्पी साधी हुई है।
यह पढ़ें...यूपी की बनी लेडी डॉन, जिसका था चरस का करोड़ों का काला साम्राज्य
सीएम रावत के बचाव में आई पत्नी
बिग बी बच्चन की पोती से लेकर गुल पनाग समेत हजारों महिलायों ने न सिर्फ अपनी प्रतिक्रिया दी,बल्कि फटी जींस के साथ अपनी फोटोज भी सोशल मीडिया में डाली हैं। सीएम की पत्नी जो खुद भी ‘मिस मेरठ’ रह चुकी हैं, तीरथ रावत के बचाव में आगे आईं हैं।
उनका कहना है कि सीएम के उस बयान को विपक्षी पार्टियां गलत तरीके से पेश कर रही हैं। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि महिलाओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।
सीएम की पत्नी ने कहा-
रश्मि त्यागी रावत ने कहा, सीएम तीरथ की मानसिकता बिल्कुल भी महिलाओं के पहनावे को लेकर खराब नहीं है। वह भारतीय संस्कृति और वेशभूषा को बढ़ाने की सोच रखते हैं। प्रायोजित तरीके से उनके बयान को पेश किया गया है। उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
काम पर ध्यान दें
बीजेपी उत्तराखंड यूनिट ने भी सीएम का बचाव किया है, लेकिन विपक्ष शांत होने को तैयार नहीं है। पूर्व सीएम हरीश रावत सीएम पर लगातार हमला कर रहे हैं। हरीश रावत का कहना है कि सीएम तीरथ कोई संस्कृति के टीचर नहीं हैं। उनको चौक्के छक्के मारने के बजाये काम पर ध्यान देना चाहिए।
यह पढ़ें...बलिया में बच्ची से रेपः नाबालिग ने पहले मोबाइल पर देखी ब्लू फिल्म, फिर की वारदात
कोई हक नहीं
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि सीएम को दूसरों के बच्चों के बारे में कहने का कोई हक नहीं है। पिछले 3 दिन में उन्होंने जो बयान दिए हैं, वो उनकी मानसिकता को दर्शाते हैं।