×

सीएम ने की बैठक: दिए ये कड़े निर्देश, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर हुई चर्चा

रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 2015-16 में सिडकुल को कार्यदाई संस्था बनाया गया था। लेकिन इस प्लांट पर कार्य शुरू नहीं हुआ।

Newstrack
Published on: 4 Aug 2020 12:54 PM GMT
सीएम ने की बैठक: दिए ये कड़े निर्देश, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर हुई चर्चा
X

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में नगर निगम रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किये जाने के संबंध में बैठक ली। यह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शहरी विकास विभाग द्वारा बनाया जाएगा।

5 सितंबर तक पूरी हो बिड प्रक्रिया- सीएम रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस प्लांट के लिए 05 सितम्बर तक बिड प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद देहरादून एवं उधमसिंह नगर में भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिसी के हिसाब से ऊर्जा विभाग की सहमति लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।

रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 2015-16 में सिडकुल को कार्यदाई संस्था बनाया गया था। लेकिन इस प्लांट पर कार्य शुरू नहीं हुआ। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने शहरी विकास विभाग के माध्यम से प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।

ये लोग रहे शामिल

ये भी पढ़ें- अरबाज-मलाइका का राज: एक-दूसरे पर छिड़ते थे जान, इसलिए टूटा रिश्ता

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, मेयर रूड़की श्री गौरव गोयल, विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा,अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री एस.ए. मुरूगेशन, अपर सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, नगर आयुक्त रूड़की श्रीमती नुपुर वर्मा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अवनीश जैन

Newstrack

Newstrack

Next Story