×

उत्तराखण्ड: झांकी का अंतिम रूप तैयार, दिख रहा ऐसा खूबसूरत मंजर

झांकी के चयन हेतु रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में आयोजित पांच स्तर की बैठकों में विभाग के उपनिदेशक, के.एस.चौहान द्वारा झांकी के थीम, डिजाइन, मॉडल तथा संगीत आदि का सफल प्रस्तुतिकरण किया गया

Roshni Khan
Published on: 5 Jan 2021 7:03 PM IST
उत्तराखण्ड: झांकी का अंतिम रूप तैयार, दिख रहा ऐसा खूबसूरत मंजर
X
उत्तराखण्ड: झांकी का अंतिम रुप तैयार, दिख रहा ऐसा खूबसूरत मंजर

देहरादून: इस वर्ष राजपथ नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड-2021 के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का अंतिम रुप से चयन कर लिया गया है। भारत सरकार द्वारा इस हेतु दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 को आदेश जारी कर दिये गये हैं। महानिदेशक, सूचना, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में पांच बार की बैठक के पश्चात उत्तराखण्ड राज्य की झांकी को भी गणतंत्र दिवस परेड में स्थान मिला है। इस वर्ष राज्य की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय 'केदारखण्ड' रखा गया है। झांकी के अग्र भाग में राज्य पशु 'कस्तूरी मृग', राज्य पक्षी 'मोनाल' एवं राज्य पुष्प 'ब्रह्मकमल' तथा पार्श्व भाग में केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं ऋद्धालुओं को दर्शाया गया है।

ये भी पढ़ें:बीजेपी में हड़कंप: गिरफ्तार किए गए कई नेता, उठे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

झांकी डिजाइन के चयन की एक बहुत जटिल प्रक्रिया होती है

झांकी के चयन हेतु रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में आयोजित पांच स्तर की बैठकों में विभाग के उपनिदेशक, के.एस.चौहान द्वारा झांकी के थीम, डिजाइन, मॉडल तथा संगीत आदि का सफल प्रस्तुतिकरण किया गया जिसके फलस्वरुप राज्य की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड-2021 में अन्तिम रुप से चयनित किया गया है। झांकी डिजाइन के चयन की एक बहुत जटिल प्रक्रिया होती है, इस वर्ष प्रारम्भ में 32 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से अंतिम रुप से केवल 17 राज्यों का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें:ड्रग केस: गिरफ्तार हुई साउथ एक्ट्रेस श्वेता कुमारी, होटल में रंगे हाथ पकड़ा

इससे पूर्व उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वर्ष 2003 में 'फुलदेई', वर्ष 2005 में 'नंदाराजजात', वर्ष 2006 में 'फूलों की घाटी', वर्ष 2007 में 'कार्बेट नेशनल पार्क', वर्ष 2009 में 'साहसिक पर्यटन', वर्ष 2010 में 'कुम्भ मेला हरिद्वार', वर्ष 2014 में 'जड़ी बूटी', वर्ष 2015 में 'केदारनाथ', वर्ष 2016 में 'रम्माण', वर्ष 2018 में 'ग्रामीण पर्यटन' तथा वर्ष 2019 में 'अनाशक्ति आश्रम (कौसानी प्रवास एवं अनाशक्ति)' विषयों पर आधारित झांकियों का सफल प्रदर्शन राजपथ पर किया जा चुका है।

रिपोर्ट- अवनीश जैन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story