×

सीरिया के अलेप्पो में राकेट हमले में 11 लोगों की मौत

सीरिया के अलेप्पो शहर में रविवार को जिहादियों के रॉकेट हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये

Vidushi Mishra
Published on: 15 April 2019 12:26 PM IST
सीरिया के अलेप्पो में राकेट हमले में 11 लोगों की मौत
X

दमिश्क: 14 अप्रैल सीरिया के अलेप्पो शहर में रविवार को जिहादियों के रॉकेट हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये।

अलेप्पो शहर पर राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन है।

यह भी देखे: चीन में रासायनिक विस्फोट के संबंध में 17 और लोग हिरासत में

अलेप्पो देश के उत्तर में इदलिब के पास स्थित है। इदलिब प्रांत पर सीरिया के पूर्व अल-कायदा सहयोगी हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का दबदबा है।

भाषा



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story