×

कोलंबिया में प्लेन कैश होने से 12 की मौत, राष्ट्रपति इवान ने जताया शोक

राष्ट्रपति इवान डुक्वे ने मृतकों को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘मेरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं।’ निदेशक कर्नल जोर्ज मार्टिनेज ने कहा कि हादसा संभवत: इंजन खराब होने के कारण हुआ।

Shivakant Shukla
Published on: 10 March 2019 3:18 PM IST
कोलंबिया में प्लेन कैश होने से 12 की मौत, राष्ट्रपति इवान ने जताया शोक
X

बोगोटा: कोलंबिया के एक विमान हादसे में वहां के एक मेयर और उनके परिवार समेत 12 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी विमानन और आपातकाल सेवाओं ने दी।

एयरोनॉटिका सिविल विमानन प्राधिकरण ने बताया कि विमान में अचानक आग लग गई। ‘दुर्भाग्यवश कोई जीवित नहीं बचा।’ इसका मलबा विलाविसेंसियो के निकट मिला।

ये भी पढ़ें— राष्ट्रवाद के बिना विकास नहीं हो सकता: रीता बहुगुणा जोशी

जानकारी के अनुसार मृतकों में तारायरा की मेयर डोरिस विलेगास, उनके पति और बेटी भी शामिल हैं। हादसे में विमान के मालिक, पायलट जैमी कार्रिल्लो, सह पायलट जैमी हेरारा और एक फ्लाइट इंजिनियर एलेक्स मोरेनो की भी मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है।

राष्ट्रपति इवान डुक्वे ने मृतकों को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘मेरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं।’ निदेशक कर्नल जोर्ज मार्टिनेज ने कहा कि हादसा संभवत: इंजन खराब होने के कारण हुआ।

ये भी पढ़ें— वेनेजुएला में बिजली गुल होने से डायलसिस के 15 मरीजों की मौत: NGO



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story