TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वेनेजुएला में बिजली गुल होने से डायलसिस के 15 मरीजों की मौत: NGO

गौरतलब है कि जुआन, राष्ट्रपति निकोलस को सत्ता से बेदखल करने की कोशिशों में जुटे हैं और स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं। गुएदो जुआन को अमेरिका समेत 50 देशों का समर्थन प्राप्त है। और कई पश्चिमी देश मादुरो पर सत्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 10 March 2019 3:03 PM IST
वेनेजुएला में बिजली गुल होने से डायलसिस के 15 मरीजों की मौत: NGO
X

वेनेजुएला : वेनेजुएला के काराकस में अचानक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिसकी वजह से किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलिसिस नहीं हो पाने से उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) कोडेविडा के निदेशक फ्रांसिस्को वालेन्सिया ने कहा, ‘दो दिनों के बीच डायलिसिस नहीं हो पाने से 15 लोगों की मौत हो गई।’

ये भी पढ़ें— कानपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, दो के आंखों की गई रोशनी

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों की किडनी खराब हो गई हैं, वे मुश्किल स्थिति में हैं। हम करीब 95 प्रतिशत डायलिसिस इकाइयों की बात कर रहे हैं जो विद्युत संकट के कारण बंद हो गईं। आज इनकी संख्या और अधिक होने की आशंका है।’ बता दें कि इस बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को दावा किया कि एक नए साइबरनेटिक्स हमले के कारण प्राधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रपति निकोलस ने काराकस में समर्थकों को बताया कि करीब 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, और सभी स्वास्थ्य कर्मी डायलसिस में लग गए थे। लेकिन तभी एक जनरेटर पर एक और साइबरनेटिक्स हमला हुआ और फिर इलाज वहीं पर रूक गया। इस बीच वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुएदो ने शनिवार को लोगों से देशभर में जूलुस निकालने का आह्वान किया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। इस बिजली आपूति के ठप होने के बाद से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें— बरेली को मिला हवाई अड्डे का तोहफा, उड्डयन मंत्री ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि जुआन, राष्ट्रपति निकोलस को सत्ता से बेदखल करने की कोशिशों में जुटे हैं और स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं। गुएदो जुआन को अमेरिका समेत 50 देशों का समर्थन प्राप्त है। और कई पश्चिमी देश मादुरो पर सत्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story