×

सीरिया: बमबारी में 13 नागरिकों की मौत

सरकार के सहयोगी रूस और बागियों की हिमायत करने वाले तुर्की ने पिछले सितंबर में एक समझौता किया था जिसका मकसद इदलिब क्षेत्र में सरकार के बड़े हमले को रोकना था।

Shivakant Shukla
Published on: 7 April 2019 8:31 PM IST
सीरिया: बमबारी में 13 नागरिकों की मौत
X

बेरूत: (एएफपी) उत्तर पश्चिम सीरिया में रविवार को बमबारी में 13 नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ब्ज़र्वटरी फॉर ह्यमन राइट्स ने कहा कि रविवार को सरकारी बलों की ओर गोलाबारी और रॉकेट दागने से इदलिब के कई इलाकों में नौ नागरिकों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें— मोदी के खिलाफ ताल ठोंकने बनारस पहुंचे तेज बहादुर, PM को बताया नकली चौकीदार

समूह ने कहा कि इनमें नैरब शहर में पांच, साराकीब में तीन और अल खवायन में एक की मौत हुई है। उसने बताया कि इस्लामी लड़ाकों द्वारा सरकार के कब्जे वाले शहर मसयाफ में बमबारी करने से चार नागरिकों की मौत हो गई।

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि रॉकेट एक अस्पताल में जाकर गिरा जिसमें स्टाफ के सदस्यों की मौत हो गई। यह हिंसा सात महीने पुराने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाली नई घटना है।

ये भी पढ़ें— न्यायमूर्ति नंदराजोग ने बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर ली शपथ

सरकार के सहयोगी रूस और बागियों की हिमायत करने वाले तुर्की ने पिछले सितंबर में एक समझौता किया था जिसका मकसद इदलिब क्षेत्र में सरकार के बड़े हमले को रोकना था।

(भाषा)



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story