TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

52 की मौत-हजारों बेघर: हर तरफ मची तबाही, पूरा देश परेशान

राहत और बचाव कार्य में जुटे सिविल डिफेंस टीम के मुताबिक, मिनास गैरेस राज्य में साढ़े तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ज्यादातर मौतें राजधानी बेलो हॉरिजोंटे में हुई।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Jan 2020 11:08 AM IST
52 की मौत-हजारों बेघर: हर तरफ मची तबाही, पूरा देश परेशान
X

रियो डी जेनेरियो: इन दिनों दक्षिण-पूर्व ब्राजील के मिनास गेराइस प्रांत भीषण बाढ़ की चपेट में ​है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां भीषण बाढ़ के चलते अब तक कुल 52 लोगों की मौत हुयी। यह जानकारी राज्य नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दी है। एजेंसी के अनुसार बाढ़ के कारण 65 लोग घायल हुए हैं, जबकि 28,893 विस्थापित और 4,397 बेघर हुए हैं।

ये भी पढ़ें—निर्भया केस: दोषी मुकेश पर फैसला आज तो अक्षय की क्यूरेटिव पर सुनवाई

बता दें कि इस क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित 101 शहरों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। ब्राजील सरकार ने रविवार को मिनास गेराइस के पुनर्निर्माण के लिए नौ करोड रियल देने का वादा किया है।

भूस्खलन से अब तक 52 की मौत

ब्राजील के बेलो होरिजोंटे के असा पास के शहर पूरी तरह से डूब चुके हैं। यहां बाढ़, भू-स्खलन और भवन के गिरने से कुल 13 मौतें हो चुकी हैं। गौरतलब है कि दक्षिणपूर्वी ब्राजील में पिछले पांच दिनों से लगातार मुसलाधार बरसात हो रही है। भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 52 की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग लापता हैं।

ये भी पढ़ें—वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब इन फोन में नहीं कर सकेंगे चैटिंग

राहत और बचाव कार्य में जुटे सिविल डिफेंस टीम के मुताबिक, मिनास गैरेस राज्य में साढ़े तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ज्यादातर मौतें राजधानी बेलो हॉरिजोंटे में हुई।

पिछले 110 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया

मौसम विभाग के मुताबिक, इस शहर में शुक्रवार को पिछले 110 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। यहां बीते 24 घंटे में 171.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम ​विभाग ने अभी भी लोगों को चेताया है। विभाग का कहना है कि अभी बारिश नहीं थमेगी। और लोगों को बारिश से बचने की चेतावनी भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें—भयानक हादसा: 30 फिट ऊपर से डिब्बे की तरह नीचे गिरी बस, 9 की मौत-42 घायल



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story