×

तोड़ी गई 70 साल पुरानी मस्जिद! बवाल होना तय, कहीं...

बता दें कि पाकिस्तानी संसद 1974 में अहमदी समुदाय को गैर मुस्लिम घोषित कर चुकी है। जिसके चलते इन अल्पसंख्यकों पर पाक सरकार आये दिन जुल्म करती रहती है।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Oct 2019 1:22 PM IST
तोड़ी गई 70 साल पुरानी मस्जिद! बवाल होना तय, कहीं...
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदियों पर पाक सरकार जुल्म ढ़ा रही है। यहां की 70 साल पुरानी मस्जिद को गिरा दिया गया। बता दें कि पाकिस्तानी संसद 1974 में अहमदी समुदाय को गैर मुस्लिम घोषित कर चुकी है। जिसके चलते इन अल्पसंख्यकों पर पाक सरकार आये दिन जुल्म करती रहती है।

ये भी पढ़ें—कश्मीर दौरे पर विदेशी सांसद, राहुल, ओवैसी समेत विपक्ष का केंद्र पर हमला

यहां अल्पसंख्यक अहमदियों को उनके उपदेश देने और यहां तक कि धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब जाने पर भी प्रतिबंध है। अहमदी समुदाय के प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने कहा कि जिस इबादतगाह को ढहाया गया। यह मस्जिद बहावलपुर जिले के हासिलपुर गांव में है। 70 साल पुरानी अहमदी मस्जिद को बिना किसी नोटिस के ध्वस्त कर दिया गया।

लो इमरान का खेल खत्म! भारत में खुशी की लहर, पाकिस्तान में हड़कंप

अल्पसंख्यक समुदाय ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो बनाने पर उसके एक सदस्य की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की आलोचना की। अहमदी समुदाय के प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने कहा कि इबादतगाह को ध्वस्त किये जाने में शामिल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, पुलिस ने एक अहमदी को गिरफ्तार कर लिया जो निराधार आरोप पर किये गए इस हमले का वीडियो बना रहा था।

ये भी पढ़ें—अभी-अभी भूकंप झटके! भारत के इस क्षेत्र में महसूस किए गए जोरदार झटके

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story