TRENDING TAGS :
फिलीपीन में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, लोग इमारतों से भागे
आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गये। फेलिजा विल्लानुएवा (21) ने कहा, ‘‘हम सभी चिंतिंत हैं लेकिन घबराये हुए नहीं हैं।’’
मनीला: फिलिपीन में सोमवार को जबर्दस्त भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए उन भवनों से बाहर भागे।
आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गये। फेलिजा विल्लानुएवा (21) ने कहा, ‘‘हम सभी चिंतिंत हैं लेकिन घबराये हुए नहीं हैं।’’
ये भी देखें: PM के ‘दिवाली’ बयान पर महबूबा का तंज, कहा- पाक ने ईद के लिए नहीं रखे हैं परमाणु बम
स्थानीय भूगर्भविज्ञानियों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 100 किलोमीटर दूर काजिल्लेजोस में था।
अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षणने इसकी तीव्रता 6.3 बतायी है और यह भूकंप 40 किलोमीटर गहराई से उठा था।
(एएफपी)
Next Story