×

मुस्लिम सड़कों पर: ढोंगी निकले इमरान खान, हर तरफ झुंड में आए लोग

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा के बीच काबुल की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किये गए। काबुल में प्रदर्शनकारियों के हाथों में तरह-तरह के पोस्टर थे। इन पोस्टरों पर लिखा था कि 'पाकिस्तान आतंकवाद का जनक, प्रायोजक और निर्यातक है। पाकिस्तान हिंसा फैलाना बंद करो।'

Newstrack
Published on: 20 Nov 2020 6:43 PM IST
मुस्लिम सड़कों पर: ढोंगी निकले इमरान खान, हर तरफ झुंड में आए लोग
X
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा के बीच काबुल की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किये गए। काबुल में प्रदर्शनकारियों के हाथों में तरह-तरह के पोस्टर थे।

काबुल। अफगानिस्तान में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा के बीच काबुल की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किये गए। काबुल में प्रदर्शनकारियों के हाथों में तरह-तरह के पोस्टर थे। इन पोस्टरों पर लिखा था कि 'पाकिस्तान आतंकवाद का जनक, प्रायोजक और निर्यातक है। पाकिस्तान हिंसा फैलाना बंद करो।' दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने कुछ मंत्रियों और आइएसआइ प्रमुख के साथ बृहस्पतिवार से यहां के सरकारी दौरे पर हैं। बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका ये पहला दौरा है।

ये भी पढ़ें... पति चाहें साथ में रहें या घर से दूर, अब चुटकी बजाते ही पत्नी जान सकेगी उसकी सैलरी

इमरान खान ढोंगी

काबुल की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के अलावा ये प्रदर्शन दक्षिण पश्चिम पाकटिया और खोस्ट राज्य में भी हो रहे हैं। ऐसे में अफगानी नागरिकों का कहना है कि पाक का दोहरा चरित्र है और इमरान खान यहां पर शांति के प्रयासों का ढोंग कर रहे हैं। बता दें, अफगानिस्तान इस समय बुरी तरह हिंसा की चपेट में है और यहां रोजाना तालिबानियों के हमले हो रहे हैं। इन हमलों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

ऐसे में अफगानिस्तान की जनता भी ये मानती है कि हजारों लोगों के मारे जाने में पाक का ही हाथ है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनुसार अफगानिस्तान में साढ़े 6000 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं। इनमें से अधिकांश का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से है। इस संगठन को पाकिस्तान से बराबर ताकत मिलती रहती है।

IMRAN KHAN फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...शंकराचार्य नरेंद्रानंद का ज्ञापनः पूर्व कुंभ जैसी हों व्यवस्थाएं, मेलाधिकारी ने दिया आश्वासन

मरान खान की यात्रा ऐसे समय में

इसके साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अफगानिस्तान सरकार की तालिबान से शांति वार्ता की कसमकस चल रही है, और बातचीत कुछ आगे बढ़ी है। लेकिन हिंसा का दौर अभी जारी भी है और तालिबान ने पूरी तरह से युद्ध विराम नहीं किया है। ऐसे में पाकिस्तान तालिबान से सुलह वार्ता में अहम भूमिका निभा रहा है।

दूसरी तरफ बुधवार शाम को अफगानिस्तान में तालिबान ने उत्तरपूर्वी शहर कुंदुज पर हमला किया। इसमें 7 नागरिकों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें...सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय दियाः PM मोदी



Newstrack

Newstrack

Next Story