×

शाही परिवार के लिए बना होटल, 10000 कमरें, इतना आलीशान, एक बार जरूर जाएं

वैसे तो इस दुनिया में एक से बढ़कर एक भव्य होटल है जो अपनी खूबसूरती के कारण विश्व में जाने जाते हैं। एक ऐसा ही होटल सबसे बड़ा इस्लामिक देश सऊदी अरब में बनने जा रहा है । यह होटल सऊदी अरब के...

Newstrack
Published on: 18 March 2021 4:05 PM IST
शाही परिवार के लिए बना होटल, 10000 कमरें, इतना आलीशान, एक बार जरूर जाएं
X
शाही परिवार के लिए बना होटल

नई दिल्लीः वैसे तो इस दुनिया में एक से बढ़कर एक भव्य होटल है जो अपनी खूबसूरती के कारण विश्व में जाने जाते हैं। एक ऐसा ही होटल सबसे बड़ा इस्लामिक देश सऊदी अरब में बनने जा रहा है । यह होटल सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में बन रहा है। यह दुनिया के सबसे बड़ा होटल होगा।

आखिर कितने कमरे है इस होटल में-

आप जब भी किसी होटल में जाते होगें तो उस होटल में ज्यादा से ज्यादा 500 या 1000 कमरे होते हैं। लेकिन आप को बता दें कि इस होटल में कुल 10 हजार कमरे होंगे। यही नहीं 12 टावर्स वाले इस आलीशान होटल में कुल 70 रेस्टोरेंट होंगे, जो रात-दिन खुले रहेंगे।

और सबसे अच्छी बता ये है इस होटल में कि यह दिन रात मेहमानों के लिए खुला होगा। यानी अपनी पसंद का रेस्टोरेंट चुनने का मौका होगा। इतनी विशाल संख्या में अब तक रेस्टोरेंट किसी होटल में नहीं खुले हैं।

45 टावर ऊंचा मंजिलाः

इस होटल की एक खासियत ये है कि इमारतों के ऊपर चार हैलीपैड्स भी बनाए गए हैं, जिससे हेलीकॉप्टर से आने-जाने वालों को कोई दिक्कत न हो। यहां का सबसे ऊंचा टावर 45 मंजिला, जबकि सबसे छोटा टावर 30 मंजिला होगा।

क्या है इस होटल का नामः

आप को बता दें कि यह 45 टावर वाला होटल का नाम 'अबराज कुदाई' रखा गया है।

ये भी पढ़ेंःमेड इन इंडिया SUV भारत में लॉन्च, जानें Jeep Wrangler की कीमत और फीचर

इस होटल की खास बातेः

बता दें कि इस अद्भुत होटल की सबसे खास बात यह है कि इसके पांच फ्लोर को सिर्फ सऊदी अरब के शाही परिवार के इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है। इस होटल में बिना अनुमती के कोई भी नहीं जा सकता है।

कितने लागत में बन रहा है यह होटलः

इस आलिशान होटल के निर्माण में 233 अरब रुपये खर्च होंगे। वहीं इस होटल का डिजाइन डार अल-हंदासाह ग्रुप ने तैयार किया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट डिजाइन फर्म पर है।

ये भी पढ़ेंःयोगी की बड़ी बैठक: सभी अफसर रहेंगे जरुरी, इस मुद्दे पर होने जा रहा यूपी में मंथन

साल 2017 से बन रहा है

कहा जा रहा था कि यह विशाल होटल साल 2017 में ही बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन कुछ आर्थिक परेशानियों की वजह से इसका निर्माण कार्य में बाधा आ गया। फिर यह भी कहा गया था कि 2019 या 2020 में तैयार हो जाएगा। लेकिन फिर 2020 में तो कोरोना महामारी ने ही दस्तक दे दी, जिसकी वजह से इसका निर्माण का काम नहीं हो सका। फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह आखिर कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story