×

अमेरिका: अंधाधुंध फायरिंग कर, 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, 21 घायल

स्थानीय पुलिस ने बताया कि फायरिंग की यह घटना मिडलैंड के पास ओडेसा इलाके में हुई है । वहीं वारदात को अंजाम देने वाले एक बंदूकधारी को सिनर्जी मूवी थिएटर के पास मार दिया गया है, उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है।

SK Gautam
Published on: 1 Sep 2019 3:21 AM GMT
अमेरिका: अंधाधुंध फायरिंग कर, 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, 21 घायल
X

अमेरिका: अमेरिका के टेक्सास शहर में दो बंदूकधारियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोग घायल हो गये है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक शनिवार को दो बंदूकधारियों ने पहले एक ट्रक को हाइजैक किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी देखें : वेदों को समझने का सहज व सरल मार्ग है पुराण, जानिए कितने हैं भाग?

वारदात को अंजाम देने वाले एक बंदूकधारी मारा गया

स्थानीय पुलिस ने बताया कि फायरिंग की यह घटना मिडलैंड के पास ओडेसा इलाके में हुई है । वहीं वारदात को अंजाम देने वाले एक बंदूकधारी को सिनर्जी मूवी थिएटर के पास मार दिया गया है, उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है।

ये भी देखें : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के दौरों से अधिकारियों को आ रहा पसीना

अबतक दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में 29 लोगों की मौत

बता दें कि अगस्त महीने में भी अमेरिका के टेक्सास और ओहियो में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में 29 लोगों की मौत हुई थी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गोलीबारी की दोनों घटनाएं 24 घंटे से कम समय में हुई थीं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास और ओहियो में हुई गोलीबारी की जांच के आदेश दिए थे।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story