×

पगड़ी के विज्ञापन को लेकर अमेरिकी कंपनी ने सिखों से माफी मांगी

न्यूयार्क स्थित एक सिख संगठन के पदाधिकारी सिमरन जीत सिंह ने कहा कि दुनियाभर में लोगों को प्रिय और पवित्र वस्तुओं को कंपनियां उपभोग वस्तुओं के रूप में पेश कर पैसा बना रही हैं। उन्होंने कहा कि पगड़ी उनके समुदाय के लोगों के लिए गहरी आस्था का विषय है।

Roshni Khan
Published on: 19 May 2019 10:32 AM GMT
पगड़ी के विज्ञापन को लेकर अमेरिकी कंपनी ने सिखों से माफी मांगी
X

फीनिक्स (अमेरिका): अमेरिकी कंपनी नॉर्डस्ट्रॉम ने पगड़ियों से जुड़े अपने विज्ञापन को लेकर सिख समुदाय से माफी मांगी है। हालांकि अमेरिका में सिख समुदाय के नागरिक अधिकार संगठन के एक शीर्ष प्रतिनिधि ने शनिवार को कहा कि वह अब भी इन पगड़ियों को तैयार करने वाली कंपनी 'गुच्ची' की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी देंखे:मणिपुर बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

न्यूयार्क स्थित एक सिख संगठन के पदाधिकारी सिमरन जीत सिंह ने कहा कि दुनियाभर में लोगों को प्रिय और पवित्र वस्तुओं को कंपनियां उपभोग वस्तुओं के रूप में पेश कर पैसा बना रही हैं। उन्होंने कहा कि पगड़ी उनके समुदाय के लोगों के लिए गहरी आस्था का विषय है।

गौरतलब है कि नॉर्डस्ट्रॉम की वेबसाइट पर बुधवार को पगड़ी का एक विज्ञापन दिया गया था। इसके विवरण में लिखा था "शानदार ढंग से तैयार पगड़ी सिर पर सजने के लिये तैयार है। यह आपको आराम प्रदान करेगी... ।"

ये भी देंखे:एनपीएफ मणिपुर में भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस लेगी: न्यूमे

हालांकि शनिवार को नॉर्डस्ट्रॉम वेबसाइट पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी। बिना चित्र के इसे सॉल्ड ऑउट (बिक चुकी) के वर्ग में पेश करते हुए वेबसाइट पर इसका विवरण गुच्ची के "सिर ढंकने वाली" चीज के तौर पर दिया गया था।

इस विज्ञापन पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद नॉर्डस्ट्रॉम ने माफी मांगी है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story