×

पापुआ न्यू गिनी में आये भयंकर भूकंप के बाद भेजी गई आकलन टीमें

पापुआ न्यू गिनी ने बुधवार को उत्तरी तट से दूर एक द्वीप श्रृंखला पर आए घातक 7.5 तीव्रता के भूकंप से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए आकलन टीमों को भेजा है।

Aditya Mishra
Published on: 15 May 2019 10:47 AM IST
पापुआ न्यू गिनी में आये भयंकर भूकंप के बाद भेजी गई आकलन टीमें
X

नई दिल्ली: पापुआ न्यू गिनी ने बुधवार को उत्तरी तट से दूर एक द्वीप श्रृंखला पर आए घातक 7.5 तीव्रता के भूकंप से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए आकलन टीमों को भेजा है।

एएफपी के एक संवाददाता और न्यू ब्रिटेन के निवासियों ने कहा कि भूकंप के 12 घंटे बाद भी बिजली सेवा ठप है और रेडियो स्टेशन बंद है, लेकिन वहां कोई बड़ी संरचनात्मक क्षति या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

कोकोपो बीच बंगलोज के प्रबंधक एलेन मोर्गन ने कहा कि ईश्वर की कृपा है कि हमारे यहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, बस मामूली नुकसान हुआ है। रबौल के निकटवर्ती बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, सेवाएं सामान्य रूप से जारी है।

भाषा

ये भी पढ़ें..राजस्थानः अलवर में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story