श्रीलंका में 41 संदिग्ध आतंकियों के बैंक खातों पर रोक

पुलिस प्रवक्ता रुवन गुणशेखर ने बताया कि संदिग्ध फिलहाल आतंकवाद जांच विभाग (टीआईडी) और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में हैं।

Roshni Khan
Published on: 25 May 2019 7:38 AM GMT
श्रीलंका में 41 संदिग्ध आतंकियों के बैंक खातों पर रोक
X

कोलंबो: श्रीलंका में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के साथ संबंध रखने वाले 41 संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है। देश में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार हमलों में इसी संगठन का हाथ था।

मीडिया में आई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

ये भी देंखे:कश्मीर: मूसा के मारे जाने के चलते कुछ हिस्सों में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

पुलिस प्रवक्ता रुवन गुणशेखर ने बताया कि संदिग्ध फिलहाल आतंकवाद जांच विभाग (टीआईडी) और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में हैं।

ईस्टर के मौके पर नौ आत्मघाती हमलावरों ने देश को हिलाकर रख दिया था। इन आतंकवादी हमलों में 258 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

ये भी देंखे:सैफ अली खान के बहनोई और नवाब खानदान का दामाद कुणाल का बर्थडे आज

टाइम्स ऑनलाइन ने शुक्रवार को अपनी खबर में गुणशेखर के हवाले से बताया कि इन संदिग्धों के खातों में कुल 13 करोड़ 40 लाख रुपए हैं। यह राशि गिरफ्तारी के वक्त इनके पास से जब्त किए गए एक करोड़ 40 लाख रुपए से अलग है।

शुरुआत में आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी लेकिन सरकार ने स्थानीय एनटीजे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story