TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जिंदगी और मौत के बीच फंसी है बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री : बीएनपी

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी 73 वर्षीय खालिदा जिया की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने कहा कि अकेलेपन और पर्याप्त इलाज के अभाव में जिया हृदय रोग समेत कई बीमारियों से जूझ रही हैं।

Roshni Khan
Published on: 19 May 2019 11:59 AM IST
जिंदगी और मौत के बीच फंसी है बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री : बीएनपी
X

ढाका: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने आज यहां कहा कि अस्वस्थ माहौल के कारण जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सेहत में पिछले एक हफ्ते में तेजी से गिरावट आयी है और इस कारण वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

ये भी देंखे:तारा सुतारिया जब से बनी कॉलेज गर्ल, तब से खूब हो रही वायरल, देखें सर्च की ये तस्वीरें

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी 73 वर्षीय खालिदा जिया की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने कहा कि अकेलेपन और पर्याप्त इलाज के अभाव में जिया हृदय रोग समेत कई बीमारियों से जूझ रही हैं।

वह पिछले साल फरवरी से ढाका में 200 साल पुरानी जेल में बंद है। वह भ्रष्टाचार के दो मामलों में 10 साल के जेल की सजा काट रही है।

ये भी देंखे:इस देश ने बनाया अनोखा कंडोम, पार्टनर की सहमति के बिना नहीं खुलेगा पैकेट

ढाका ट्रिब्यून ने सरकार के हवाले से कहा, ‘‘खालिदा जिया जिंदगी और मौत के बीच फंसी है। खालिदा को जेल में रखना, उन्हें जमानत न देना संविधान और मानवाधिकार के विपरीत है क्योंकि किसी भी मामले में उनकी दोषसिद्धि का उच्चतम न्यायालय ने अंतिम रूप से निस्तारण नहीं किया है।’’

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story