×

लाखों मुर्गियों की हत्‍या: आ गया बर्डफ्लू, इस देश में मचा है कोहराम

बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए अब तक 34 लाख मुर्गियों की पहले ही हत्‍या की जा चुकी है। हाल ही में बर्ड फ्लू का प्रकोप ब्रिटेन, नीदरलैंड, उत्‍तरी जर्मनी और बेल्जियम में भी सामने आया है।

Newstrack
Published on: 24 Dec 2020 4:00 PM IST
लाखों मुर्गियों की हत्‍या: आ गया बर्डफ्लू, इस देश में मचा है कोहराम
X
लाखों मुर्गियों की हत्‍या: आ गया बर्डफ्लू, इस देश में मचा है कोहराम

टोक्यो: जापान के चीबा प्रांत में 10 लाख मुर्गियों की हत्‍या की जाएगी, क्योंकि चीबा जापान का 13वां ऐसा इलाका है जहां पर बहुत तेजी से H5 बर्ड फ्लू फैल रहा है। इस बीमारी के खतरे से निपटने के लिए बर्ड फ्लू की चपेट में आए मुर्गियों के फार्म में मौजूद 11 लाख 60 हजार मुर्गियों को मारा जाएगा। एक तरफ जहां कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है इस बीच जापान में अब बर्ड फ्लू भी फैल गया है। बर्ड फ्लू के इसी खतरे को रोकने के लिए

जापान के इन इलाकों में फैला बर्ड फ्लू

जापानी अधिकारियों ने कथित रूप से 10 किलोमीटर के इलाके को क्‍वारंटीन कर दिया है और इस इलाके में चिकेन और अंडे को भेजे जाने को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। चीबा प्रांत से पहले जापान के कगवा, फुकुओका, हयोगो, मियाजाकी, हिरोशिमा, नारा, ओइता, वकायमा, शिगा, तोकुशिमा और कोचि में भी बर्ड फ्लू फैला हुआ है।

bird flu in japan-2

34 लाख मुर्गियां मारी जा चुकी हैं

बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए अब तक 34 लाख मुर्गियों की पहले ही हत्‍या की जा चुकी है। हाल ही में बर्ड फ्लू का प्रकोप ब्रिटेन, नीदरलैंड, उत्‍तरी जर्मनी और बेल्जियम में भी सामने आया है। जापान में बर्ड फ्लू फैलने का यह मामला ऐसे समय पर आया है जब देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। अब तक 2,03,113 लोग जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

ये भी देखें: खूबसूरती का खजाना: दर्दनाक हादसे में पूर्व मिस वर्ल्ड की मौत, पूरी दुनिया ने शोक

जापान में कोरोना वायरस से अब तक 2,994 लोगों की मौत

जापान में कोरोना वायरस से अब तक 2,994 लोग मारे गए हैं। पूरी दुनिया में अब तक 17,39,195 लोग कोरोना वायरस से मारे गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब दुनियाभर में टीकाकरण का दौर शुरू हो गया है। अमेरिका में टीकाकरण अभियान से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह तक कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दो करोड़ खुराक उपलब्ध करवाने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन लोगों को कितनी जल्दी ये टीका लगाए जा सकेंगे यह स्पष्ट नहीं है।

ये भी देखें: आसमान से धरती पर गिरा आग का विशाल गोला, तेज धमाके से कांप उठे लोग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story