TRENDING TAGS :
बोइंग ने 737 मैक्स विमान के सिमुलेटर सॉफ्टवेयर में खामी की बात मानी
इसी मॉडल के विमान दो दुर्घटनाओं का शिकार हुए थे जिनमें 346 लोग मारे गये थे। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बोइंग ने 737 मैक्स सिमुलेटर सॉफ्टवेयर में सुधार किये हैं।’’
न्यूयॉर्क: बोइंग ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसे अपने 737 मैक्स विमान को उड़ाने के लिहाज से पायलटों के प्रशिक्षण में इस्तेमाल अपने फ्लाइट सिमुलेटर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ियों को दुरुस्त करना पड़ा था।
ये भी देंखे:पगड़ी के विज्ञापन को लेकर अमेरिकी कंपनी ने सिखों से माफी मांगी
इसी मॉडल के विमान दो दुर्घटनाओं का शिकार हुए थे जिनमें 346 लोग मारे गये थे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बोइंग ने 737 मैक्स सिमुलेटर सॉफ्टवेयर में सुधार किये हैं।’’
ये भी देंखे:फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ से अलग हो गए राघव लॉरेन्स
उन्होंने कहा, ‘‘बोइंग इन बदलावों और सुधारों पर उपकरण निर्माताओं तथा नियामकों के साथ मिलकर काम कर रहा है। वह यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहा है कि उपभोक्ता प्रशिक्षण बाधित नहीं हो।’’
(भाषा)
Next Story