×

ब्रिटिश एयरवेज : हड़ताल पर पायलट, रद्द हुईं 1500 उड़ानें, 3 लाख लोग प्रभावित

23 अगस्त को ही ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने पायलटों के वेतन और भत्तों में कटौती पर कंपनी से बात की तो इसपर विवाद खड़ा हो गया। ऐसे में अब आज (9 सितंबर) और कल (10 सितंबर) को पायलट हड़ताल पर रहेंगे।

Manali Rastogi
Published on: 9 April 2023 12:28 AM IST
ब्रिटिश एयरवेज : हड़ताल पर पायलट, रद्द हुईं 1500 उड़ानें, 3 लाख लोग प्रभावित
X
ब्रिटिश एयरवेज : हड़ताल पर पायलट, रद्द हुईं 1500 उड़ानें, 3 लाख लोग प्रभावित

लंदन/मॉस्को: न्यूयॉर्क, दिल्ली, हॉन्गकॉन्ग और जोहानेसबर्ग की सभी उड़ानें ब्रिटिश एयरवेज के पायलटों की हड़ताल की वजह से प्रभावित हो गई हैं। दरअसल पायलटों को ब्रिटिश एयरवेज की ओर से अभी तक वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से 1500 से ज्यादा उड़ाने रद्द हो गईं, जबकि कई प्रभावित हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-2: खुशखबरी! अब जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है ‘विक्रम’

यह हड़ताल एयरलाइन के 100 साल के इतिहास की सबसे बड़ी हड़ताल मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पायलटों की हड़ताल की वजह से कंपनी को 80 मिलियन पाउंड (704 करोड़ रु.) का नुकसान होने वाला है। यही नहीं, इसकी वजह से तकरीबन 2 लाख 80 हजार लोग भी प्रभावित होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: रेखा-अक्षय रोमांस! बवाल के बाद ट्विंकल ने करना बंद कर दिया ये काम

23 अगस्त को ही ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने पायलटों के वेतन और भत्तों में कटौती पर कंपनी से बात की तो इसपर विवाद खड़ा हो गया। ऐसे में अब आज (9 सितंबर) और कल (10 सितंबर) को पायलट हड़ताल पर रहेंगे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story