TRENDING TAGS :
इस देश ने मचाया कहर: ड्रोन से किए ताबड़तोड़ हमले, मार गिराए 1400 आतंकी
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 2014 के बाद से एमक्यू-9 रीपर ड्रोन ने कम से कम 4,107 बार उड़ान भरी है। आईएसआईएस का खूंखार आतंकी मोहम्मद इवाजी(जिहादी जॉन) भी ब्रिटेन हमले में ही मारा गया था। जिहादी जॉन ने बड़ी संख्या में बंधकों का गला काटा था।
लखनऊ: ब्रिटेन ने इराक और सीरिया में आईएसआईएस को तबाह कर दिया है। ब्रिटिश एयरफोर्स ने बीते 6 साल में आईएसआईएस के 1400 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। यूके रॉयल एयर फोर्स (RAF) के ड्रोन हमलों में ये सभी आंतकी मारे गए हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने यह आंकड़ा जारी किया है। मंत्रालय ने इसका आधार फोटोग्राफिक साक्ष्य और पीछे छोड़े गए मलबे को बताया है।
ब्रिटिश एयरफोर्स ने ये सभी हमले एमक्यू-9 रीपर अनमैंड एरियल व्हीकल (ड्रोन) से किए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन हमलों के लिए ब्रिटिश एयरफोर्स का जवान को सीरिया या इराक नहीं पाड़ा। ये सभी हमलों को ब्रिटेन में बने कमांड एंड कंट्रोल बंकरों से अंजाम तक पहुंचाया गया है। ब्रिटेन ने इन ड्रोन्स को अमेरिका से खरीदा हुआ है।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 2014 के बाद से एमक्यू-9 रीपर ड्रोन ने कम से कम 4,107 बार उड़ाने भरी है। आईएसआईएस का खूंखार आतंकी मोहम्मद इवाजी(जिहादी जॉन) भी ब्रिटेन हमले में ही मारा गया था। जिहादी जॉन ने बड़ी संख्या में बंधकों का गला काटा था।
ये भी पढ़ें...नोटों की बारिश: लूटने के लिए लोगों में मची भगदड़, लगा लंबा ट्रैफिक जाम
ब्रिटेन और खरीदेगा ड्रोन
ब्रिटिश सरकार का जोर अब और ड्रोन सेना में शामिल करने पर है। ब्रिटिश रक्षा सचिव बेन वालेस ने बताया है कि मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) भविष्य में युद्ध में ब्रिटिश सैनिकों की जगह ले सकते हैं। इन हमलों में सफलता के बाद ब्रिटेन सेना में ड्रोन्स के इस्तेमाल की मांग बढ़ गई है। ब्रिटिश रक्षा सचिव का कहना है कि अब युद्ध की वैश्विक तस्वीर बदल चुकी है।
ये भी पढ़ें...पुलिस भर्ती परीक्षा: करवा चौथ पर भूलकर भी न लगाएं मेहंदी, जान लें ये जरूरी बातें
एमक्यू-9 ड्रोन की खासियत
दावा किया जाता है कि यह ड्रोन 27 घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ सकता है। MQ-9 रीपर ड्रोन 444.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। इसके एक बार में 12 मूविंग टारगेट्स को ट्रैक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...कोरोना और जहरीली हवा का जानलेवा कम्बीनेशन, भारत में मच सकती है तबाही
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के दुश्मनों ने देश की कमजोरियों का अध्ययन किया है और हमसे कहीं अधिक तेजी से बदलाव किया है। एमक्यू-9 रीपर ड्रोन 1,746 किलो का वजन के साथ उड़ा भर सकता है। इसके साथ ही इसमें घातक हथियार लगे हुए हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें