×

प्रधानमंत्री करेंगे शादी: 24 साल छोटी गर्लफ्रैंड है प्रेग्नेंट, अब किया बड़ा एलान

ब्रिटेन की मीडिया के मुताबिक सायमंड्स का इंस्टा अकाउंट प्राइवेट है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आपमें से कई लोगों को पहले ही पता होगा, लेकिन मेरे वे दोस्त जिन्हें अभी नहीं उन्हें बता दूं कि हमने पिछले साल के अंत में सगाई कर ली,और हम गर्मियों की शुरुआत में बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।'

Shivakant Shukla
Published on: 2 March 2020 4:38 PM IST
प्रधानमंत्री करेंगे शादी: 24 साल छोटी गर्लफ्रैंड है प्रेग्नेंट, अब किया बड़ा एलान
X

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल मामला ये है कि जॉनसन की 24 साल छोटी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हो गई है। इसके बाद उन्होंने उससे शादी का ऐलान कर दिया है। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

शनिवार को ही बोरिस जॉनसन ने अपनी प्रेमिका सायमंड्स के साथ शादी की घोषणा की है। इस जोड़े का कहना है कि इस साल गर्मी की छुट्टियों में उनके बच्चा होने की उम्मीद है। इससे पहले वह शादी कर लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की है। हालांकि शादी कब होगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:IB ऑफिसर अंकित शर्मा के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़, केजरीवाल का बड़ा ऐलान

ब्रिटेन की मीडिया के मुताबिक सायमंड्स का इंस्टा अकाउंट प्राइवेट है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आपमें से कई लोगों को पहले ही पता होगा, लेकिन मेरे वे दोस्त जिन्हें अभी नहीं उन्हें बता दूं कि हमने पिछले साल के अंत में सगाई कर ली,और हम गर्मियों की शुरुआत में बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।'

अब तक दो बार हो चुका है तलाक

55 साल के जॉनसन का इससे पहले दो बार तलाक हो चुका है। 2018 में जॉनसन ने अपनी 26 साल की शादी करने का ऐलान किया था। जॉनसन ने पिछले साल गर्मियों में प्रधानमंत्री पद संभाला था और फिर दिसंबर में हुए देश के आम चुनाव में जोरदार जीत हासिल की थी।

वह ब्रिटेन के 250 वर्षों के लोकतांत्रिक इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो पद संभालने के बाद शादी करेगा। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक बार फिर पिता बन सकते हैं। उनसे 24 साल छोटी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हैं। जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: इस ग्रामीण महिला के अंग्रेजी की शशि थरूर से की गई तुलना, जानिए पूरा मामला



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story