TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत को मिली धमकी: हरकतों से नहीं बाज आ रहा ये देश, कहा होगा भारी नुकसान

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स में 'तिब्बत कार्ड' भारतीय इकोनॉमी के लिए नुकसानदायक' शीर्षक से लिखे लेख में अखबार ने कहा है कि भारत में कुछ लोगों का ये सोचना कि चीन के साथ तनाव के दौरान तिब्बत कार्ड से फायदा हो सकता है, यह विचार एक भ्रम है।

Newstrack
Published on: 7 July 2020 5:03 PM IST
भारत को मिली धमकी: हरकतों से नहीं बाज आ रहा ये देश, कहा होगा भारी नुकसान
X

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में चल रहे विवाद के बीच चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। बता दें कि इस अखबार को चीन सरकार का मुखपत्र भी कहा जाता है। अखबार के संपादकीय लेख में लिखा गया है कि भारतीय मीडिया के कुछ हिस्से में ये मुद्दा उठाया जा रहा है कि भारत को तिब्बत कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। अखबार ने कहा है कि यह रास्ते से भटका हुआ और बेतुका विचार है।

'तिब्बत कार्ड' भारतीय इकोनॉमी के लिए नुकसानदायक'

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स में 'तिब्बत कार्ड' भारतीय इकोनॉमी के लिए नुकसानदायक' शीर्षक से लिखे लेख में अखबार ने कहा है कि भारत में कुछ लोगों का ये सोचना कि चीन के साथ तनाव के दौरान तिब्बत कार्ड से फायदा हो सकता है, यह विचार एक भ्रम है। अखबार ने लिखा है कि तिब्बत चीन का आंतरिक मामला है और इस मुद्दे को भारत को छूना नहीं चाहिए।

तिब्बत कार्ड सिर्फ कुछ भारतीयों की कल्पना की उपज

ग्लोबल टाइम्स ने तिब्बत की तरक्की के बारे में भी लिखा है। जिसमें दावा किया गया है कि हाल के कुछ साल में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में तुलनात्मक रूप से अधिक तेजी से विकास हुआ है। ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि तिब्बत क्षेत्र में स्थिर सामाजिक वातावरण तैयार करने के लिए तेज विकास एक अच्छी बुनियाद है। चीन के अंग्रेजी अखबार ने कहा है कि 'तथाकथित' तिब्बत कार्ड सिर्फ कुछ भारतीयों की कल्पना की उपज है और वास्तविकता में इसका महत्व नहीं है।

ये भी देखें: PCS बेटी की अत्महत्या पर फूट-फूट कर रोए पिता, प्रशासन पर उठाए सवाल

चीन की वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ

चीन ने यह भी दावा किया है कि 2019 में तिब्बत की जीडीपी 8.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी। तिब्बत क्षेत्र ने 71 देशों के साथ व्यापारिक संबंध भी बनाए। नेपाल के साथ तिब्बत का व्यापार 26.7 फीसदी बढ़ा। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि चीन विरोधी कुछ ताकतें तिब्बत मुद्दे का इस्तेमाल कर चीन की वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ उकसावा पैदा करने का काम करती हैं। लेकिन फैक्ट ऐसे शब्दों से अधिक असरदार है।

उम्मीद करते हैं कि भारत उन राज्यों में आर्थिक स्थिति बेहतर-चीन

चीन भारत को धमकी भी दे रहा है और यह बता रहा है कि तिब्बत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है। जिससे समाज में स्थिरता आएगी। इससे चीन और भारत का व्यापारिक संबंध भी बेहतर होगा। चीन ने कहा है कि उम्मीद करते हैं कि भारत उन राज्यों में आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए और प्रयास करेगा जो तिब्बत क्षेत्रों के आसपास हैं।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story