TRENDING TAGS :
आतंकी सरगना मसूद अजहर पर चीन और अमेरिका आमने-सामने
कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मामले में इंडिया और पाकिस्तान के बाद अब चीन और अमेरिका के बीच ठन गई है। अमेरिका ने जहां मसूद के खिलाफ सभी उपलब्ध रास्ते का उपयोग करने की बात कही।
वॉशिंगटन : कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मामले में इंडिया और पाकिस्तान के बाद अब चीन और अमेरिका के बीच ठन गई है। अमेरिका ने जहां मसूद के खिलाफ सभी उपलब्ध रास्ते का उपयोग करने की बात कही। वहीं चीन ने कहा, यह रवैया दक्षिण एशिया में पहले से तनावपूर्ण स्थिति को और जटिल बना सकता है।
ये भी पढ़ें…राहुल भईया के नए ठिकाने वायनाड के बारे में हम दे रहे हैं पूरा ज्ञान
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमने ब्रिटेन और फ्रांसीसी समर्थन के साथ एक यूएनएससी प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया है।
ये भी पढ़ें…BJP का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, पूछा- 55 लाख की संपत्ति कैसे हुई 9 करोड़?
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, चीन इस मुद्दे का उचित हल करने के लिए रचनात्मक और तार्किक रुख अपना रहा है। अमेरिका की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र नियमों और परंपरा के अनुरूप नहीं है तथा यह एक गलत उदाहरण है।