TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने ‘सबसे अच्छे मित्र’ पुतिन से की मुलाकात

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने ‘‘सबसे अच्छे मित्र’’ व्लादिमीर पुतिन के देश की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है। शी ने क्रेमलिन में बैठक के दौरान दोनों देशों के संबंधों की सराहना की। गौरतलब है कि रूस और चीन अमेरिका के साथ साझा तनाव के बीच एक-दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

PTI
By PTI
Published on: 6 Jun 2019 3:59 AM GMT
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने ‘सबसे अच्छे मित्र’ पुतिन से की मुलाकात
X

मास्को: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने ‘‘सबसे अच्छे मित्र’’ व्लादिमीर पुतिन के देश की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है।

शी ने क्रेमलिन में बैठक के दौरान दोनों देशों के संबंधों की सराहना की। गौरतलब है कि रूस और चीन अमेरिका के साथ साझा तनाव के बीच एक-दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी देंखे:ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर अमृतसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में शी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन मेरे लिए सबसे अच्छे मित्र हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को नए, उच्च स्तर तक ले जाएंगे। आपसी सहयोग और सहायता को बढ़ाएंगे तथा एक नए युग में अपने संबंधों को बढ़ावा देंगे।’’

ये भी देंखे:जाने नीतीश कुमार ने दुसरे धर्मों को लेके कह दी कौन सी बात?

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मॉस्को के चिड़ियाघर में दो पांडा को समय पूर्व भेजने के लिए अपने चीनी समकक्ष का आभार जताया।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story