×

बैंकाक में हुई सामूहिक बैठक, भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल

बैंकाक में अपनी बैठक के दौरान, इन चार देशों ने इस क्षेत्र में नियम-आधारित शासन को बनाए रखने और उसे बढ़ावा देने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

Roshni Khan
Published on: 1 Jun 2019 10:04 AM IST
बैंकाक में हुई सामूहिक बैठक, भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल
X

वाशिंगटन: अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के अधिकारियों ने बैंकाक में बैठक की और मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सामूहिक प्रयासों पर विचार-विमर्श किया।

ये भी देंखे:पुलिस : दिल्ली में मकोका के तहत छह लोगों को दोषी ठहराया गया

नवंबर 2017 में, भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने हिंद-प्रशांत में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करने के लिए लंबे समय से लंबित ‘‘क्वाड’’ गठबंधन को स्वरूप प्रदान किया था।

बैंकाक में अपनी बैठक के दौरान, इन चार देशों ने इस क्षेत्र में नियम-आधारित शासन को बनाए रखने और उसे बढ़ावा देने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

ये भी देंखे:आज रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालेंगे राजनाथ सिंह, नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इन चार देशों के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गुणवत्तापरक बुनियादी ढांचे के लिए पारदर्शी, सिद्धांत-आधारित निवेश को प्रोत्साहित करने और निजी क्षेत्र की क्षमता का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक देश द्वारा की गई पहलों पर भी विचार विमर्श किया।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story