×

पाकिस्तान में तेजी से फैला कोरोनाः WHO ने दी ये कड़ी हिदायत

WHO के पाकिस्तान कंट्री हेड डॉ. पलिता महीपाल ने 7 जून को ये पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पाकिस्तान के करीब हर जिले में पहुंच चुका है। हालांकि, शहरों में केस अधिक हैं।

SK Gautam
Published on: 10 Jun 2020 5:58 PM IST
पाकिस्तान में तेजी से फैला कोरोनाः WHO ने दी ये कड़ी हिदायत
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान में कोरोना के हालात को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैसला लेते हुए पाकिस्तान से दोबारा लॉकडाउन लागू करने को कहा है। WHO ने कहा है कि पाकिस्तान दो हफ्ते के अंतराल पर दो हफ्ते के लिए पाबंदियां लगाए। पाकिस्तान में कोरोना की जो स्थिति है उसको कंट्रोल करने के लिए कई बार लॉकडाउन लागू करने की जरूरत होगी।

बताया जा रहा है कि WHO ने पाकिस्तान के पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मिन राशिद को पत्र भेजा है जिसमें कहा है कि उनका देश लॉकडाउन हटाने के लिए जरूरी शर्तों को पूरा नहीं करता। पाकिस्तान ने एक मई को लॉकडाउन में कुछ छूट दी थी और फिर 22 मई को पूरी तरह छूट का ऐलान कर दिया गया था।

पाकिस्तान के हर जिले में पहुंचा कोरोना

WHO के पाकिस्तान कंट्री हेड डॉ. पलिता महीपाल ने 7 जून को ये पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पाकिस्तान के करीब हर जिले में पहुंच चुका है। हालांकि, शहरों में केस अधिक हैं।

ये भी देखें: कांग्रेस नेताओं में चले लात जूते बीच बचाव में अध्यक्ष के फट गए कपड़े

WHO का कहना है कि लॉकडाउन हटाने के लिए कुछ शर्तें पूरी की जानी चाहिए, जैसे कि बीमारी के फैलाव पर नियंत्रण हो। स्वास्थ्य सेवा केस को पहचानने, जांच करने, आइसोलेट करने और कॉन्टैक्ट ट्रेस करने में सक्षम हो। दफ्तर में जरूरी नियम लागू किए जाएं। न्यू नॉर्मल के साथ रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए वगैरह।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लॉकडाउन का विरोध करते रहे हैं। खान ने कहा था कि गरीब देशों पर लॉकडाउन की मार काफी अधिक पड़ेगी और गरीबों को सबसे अधिक नुकसान होगा। उन्होंने भारत में लॉकडाउन के बाद पैदा हुई स्थिति का उदाहरण भी दिया था।

पाकिस्तान 2255 लोगों की मौत हो चुकी है

सन 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान की आबादी 21.2 करोड़ है। अब तक पाकिस्तान में कोरोना के 113,702 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कम से कम 2255 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी देखें: लोग यही कहेंगे कि भिखारी था मर गया, परिवार पर टूटी आफत

पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की असल संख्या अधिक हो सकती है, क्योंकि टेस्टिंग को लेकर पाकिस्तान काफी पीछे है। हालांकि, कोरोना की वजह से हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है और ज्यादातर हॉस्पिटल के बेड या तो भर चुके हैं या भरने वाले हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story